Tragic Drowning Incident in Halalpur One Teen Dies Another Rescued by Police नहर में डूबने से किशोर की मौत, दोस्त की पुलिस ने बचाई जान, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTragic Drowning Incident in Halalpur One Teen Dies Another Rescued by Police

नहर में डूबने से किशोर की मौत, दोस्त की पुलिस ने बचाई जान

Saharanpur News - देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर में एक किशोर इब्राहिम (16) और उसके दोस्त इस्माइल (17) पूर्वी यमुनानहर में नहाने गए थे। दोनों डूबने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इब्राहिम को बचा लिया। इस्माइल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
नहर में डूबने से किशोर की मौत, दोस्त की पुलिस ने बचाई जान

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर स्थित पूर्वी यमुनानहर में डूबने से किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नहर में कूदकर बाहर निकालकर जान बचा ली। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के कंबोह का पुल निवासी इब्राहिम (16) और उसका दोस्त इस्माइल (17) शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर में स्थित पूर्वी यमुनानहर में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों नहर में डूब गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों ने बचाव के लिए आवाज देते रहे, लेकिन किसी ने दोनों को नहर से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं दिखाई।

उसी समय डायल-112 पर तैनात हेड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल पुनीत यादव और चालक जसवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किशोर को डूबते देखकर नहर में छलांग लगा दी। पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए इब्राहिम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इस्माइल गहरे पानी में लापता हो गया था। देहात कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद इस्माइल की तलाश की। गोताखोरों ने नहर में इस्माइल को ढूंढ लिया, लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव ने बताया कि इब्राहिम और इस्माइल आपस में दोस्त थे। पुलिस ने इब्राहिम को नहर से निकाल लिया, जबकि इस्माइल की डूबने से मौत हो गई हे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।