1245.92 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट, बोनस स्टॉक का भी ऐलान, कंपनी के शेयरों में उछाल
अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland ltd) के शेयर आज बढ़त के साथ बीएसई में 243.15 रुपये के लेवल पर खुला था। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 239.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।

अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland ltd) के शेयर आज बढ़त के साथ बीएसई में 243.15 रुपये के लेवल पर खुला था। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 239.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland ltd) कॉमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 33.44 प्रतिशत बढ़कर 1,245.92 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का 2024 की इसी तिमाही में मुनाफा 933.69 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Buy टैग दिया है। इसका टारगेट प्राइस 275 रुपये प्राइस सेट किया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनले ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 284 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, एचएसबीसी ने 260 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने होल्ड रेटिंग दी है।
मार्च तिमाही में इनकम
अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, मार्च तिमाही में इनकम 14,695.65 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,542.37 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च बढ़कर 13,097.25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 12,037.16 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,382.79 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग रेवन्यू 48,535.14 करोड़ रुपये रहा है।
बोनस शेयर दे रही है कंपनी
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 23 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके लिए अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी आवश्यक होगी।
एक साल में अशोक लेलैंड के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)