Railway stock Kernex Microsystems India share surges from last 10 days return 45 percent बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहा रेलवे का यह शेयर, लगातार 10 दिन से खरीदने की मची है लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway stock Kernex Microsystems India share surges from last 10 days return 45 percent

बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहा रेलवे का यह शेयर, लगातार 10 दिन से खरीदने की मची है लूट

Railway stock- रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में लगातार 10वें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली, इस दौरान इसमें 45 प्रतिशत की तेजी आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहा रेलवे का यह शेयर, लगातार 10 दिन से खरीदने की मची है लूट

Railway Stock: केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर (Kernex Microsystems India) की कीमत में आज तेजी देखी गई। कमजोर बाजार में भी कंपनी के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 5 प्रतिशत बढ़कर ₹1,148.75 पर पहुंच गए। रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में लगातार 10वें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली, इस दौरान इसमें 45 प्रतिशत की तेजी आई। मई महीने में अब तक इसमें 57 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी ने हाल ही में मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) के लिए मजबूत आय की रिपोर्ट दी है।

शेयरों के हाल

दोपहर 12:42 बजे केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स 3 प्रतिशत बढ़कर ₹1,125.80 पर पहुंच गया था, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि शुक्रवार, 23 मई, 2025 को, केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन के दम पर ₹7.14 करोड़ पर कर के बाद एकल लाभ (पीएटी) की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में ₹3.5 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। परिचालन से राजस्व साल-दर-साल (Y-o-Y) 329 प्रतिशत बढ़कर Q4FY24 में ₹8.57 करोड़ से ₹36.80 करोड़ हो गया। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक का कुल मूल्य ₹2,124.16 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच ₹65 के नीचे आ गया अडानी का यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़ें:टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत, अब इस तारीख तक भर सकेंगे ITR, बढ़ा दी गई डेडलाइन

ये भी है वजह

पिछले कुछ सालों में रेलवे सेक्टर ने जबरदस्त बढ़ोतरी किया है, जो सरकार से बढ़ते निवेश और वित्तीय सहायता से प्रेरित है। राष्ट्रीय रेल योजना 2030 विभिन्न रेलवे डोमेन में कई अवसर प्रदान करती है। वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए ₹2.65 ट्रिलियन का रिकॉर्ड-तोड़ पूंजी आवंटन शामिल है। निवेश के लिए लक्षित प्रमुख क्षेत्र हैं रोलिंग स्टॉक, मल्टीट्रैकिंग कार्य, विद्युतीकरण, यात्री सुविधाएं, हाई-स्पीड रेल और डीएफसी। सरकार रोलिंग स्टॉक निर्माण और संचालन तथा रखरखाव सेवाओं में निजी निवेश की भी संभावना तलाश रही है। बता दें कि केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) रेलवे के लिए सुरक्षा प्रणालियों और सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है, जिसका प्लांट हैदराबाद में है और इसकी एक शाखा काहिरा, मिस्र में है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।