बाजार में हाहाकार के बीच ₹65 के नीचे आ गया अडानी का यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप, बेचने की होड़
Adani Group Stock: शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 1000 अंक तक टूट गया था।

Adani Group Stock: शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 1000 अंक तक टूट गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखी गई और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था। बैंक, आईटी तथा वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। इस बीच, अडानी समूह की एक कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखी गई। यह शेयर - सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sanghi Industries Ltd Share) का है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 2% तक टूटकर 62 रुपये पर आ गए थे।
क्या है डिटेल
बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है। अंबुजा सीमेंट्स के पास कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 पर्सेंट स्टेक है। इसने दिसंबर 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था। पिछले साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय का ऐलान किया था।
कंपनी के शेयरों के हाल
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 2% तक की चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 24% तक टूट गए हैं। सालभर में इसमें 35% तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 280% तक चढ़ गए हैं। सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 112.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 50.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,611.44 करोड़ रुपये है।