1 रुपये 70 पैसे पर आ गया ₹800 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेशक घटकर ₹212 रह गया, अब बना रॉकेट
कंपनी के शेयर आज 1.70 रुपये पर आ गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.62 रुपये था। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और इसके शेयरों की ट्रेडिंग ज्यादातर समय बंद ही रहती है।

Reliance Communications Ltd share: रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 1.70 रुपये पर आ गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.62 रुपये था। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और इसके शेयरों की ट्रेडिंग ज्यादातर समय बंद ही रहती है। इन दिनों शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को बताया है कि आज कंपनी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।
कंपनी ने क्या कहा?
रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 27/05/2025 को निर्धारित है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ( आरकॉम ) एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क प्रदाता था जिसका मुख्यालय नवी मुंबई , महाराष्ट्र में था जो वॉयस और 2 जी और 3 जी और 4 जी डेटा सेवाएं प्रदान करता था। फरवरी 2019 में, कंपनी ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया क्योंकि वह अपने कर्ज को चुकाने के लिए संपत्ति बेचने में असमर्थ थी।
शेयरों के हाल
बता दें कि कंपनी के शेयर 11 जून 2008 को 800 रुपये के करीब के भाव पर थे और आज यह शेयर 1.70 रुपये पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि इस दौरान इसमें 99% तक की गिरावट दर्ज की गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में यह घटकर 212 रुपये ही रह जाता। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.34 रुपये है। इसका मार्केट कैप 470.14 करोड़ रुपये है।