why Stock market crashed today check these 4 reasons आज शेयर बाजार को मुंह की क्यों खानी पड़ी? जानें गिरावट की 4 बड़ी वजहें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why Stock market crashed today check these 4 reasons

आज शेयर बाजार को मुंह की क्यों खानी पड़ी? जानें गिरावट की 4 बड़ी वजहें

सेंसेक्स में दिन में सोमवार को क्लोजिंग की तुलना में 1054.75 अंक या 1 प्रतिशत टूट कर 82,038.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,121.70 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी आज मंगलवार को 24,956.65 अंक पर खुलने के बाद एक प्रतिशत टूट गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
आज शेयर बाजार को मुंह की क्यों खानी पड़ी? जानें गिरावट की 4 बड़ी वजहें

Why Stock Market Crashed Today: बीते 2 कारोबारी सत्रों के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाला घरेलू शेयर बाजार आज संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में दिन में सोमवार को क्लोजिंग की तुलना में 1054.75 अंक या 1 प्रतिशत टूट कर 82,038.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,121.70 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी आज मंगलवार को 24,956.65 अंक पर खुलने के बाद एक प्रतिशत टूट गया। निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24,704.10 अंक पर आ गया था। आइए जानते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के पीछे की 4 वजह क्या है?

ये भी पढ़ें:₹3000 तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश

1- वैश्विक स्तर पर कमजोरी की वजह से प्रॉफिट बुकिंग

जापान और कोरिया के मार्केट में कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कट बिल की वजह अमेरिका का राजकोषीय घाटा बढ़ जाएगा। इस बात का डर भी घरेलू मार्केट को सता रहा है।

2- विदेशी फंड्स का प्रवाह घटना

घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी के प्रवाह में कमी आ रही है। वहीं, नए पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी की वजह से विदेश निवेशक भारी मार्केट में ब्रिकी कर रहे हैं। विदेशी पूंजी प्रवाह में गिरावट भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें:PepsiCo के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी के शेयरों का भाव ₹600 जाएगा!

3- वैल्यूएशन ने बढ़ाई टेंशन

निफ्टी50 का मौजूदा प्राइस टू अर्निंग 22.6 है। जोकि 1 साल के औसत प्राइस टू अर्निंग 22.15 से अधिक है। घरेलू बाजार बहुत शानदार नतीजे ना आने से वैल्यूएशन को लेकर अच्छी स्थिति में नहीं है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में मजबूती आएगी।

4- वैश्विक अनिश्चितता

दुनियाभर में इस समय अनिश्चितता का माहौला है। जिसकी वजह से किसी भी तेजी में निवेशक शेयरों को बेचने को देखने लगते हैं। जिससे आने वाले समय में उनको नुकसान ना हो। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितता की वजह से शॉर्ट टर्म में मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।