Bondada Engineering share surges 10 percent today after bag order from Telangana power company पावर कंपनी से मिला बड़ा ठेका, शेयर खरीदने की मच गई होड़, 10% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering share surges 10 percent today after bag order from Telangana power company

पावर कंपनी से मिला बड़ा ठेका, शेयर खरीदने की मच गई होड़, 10% चढ़ा भाव

कंपनी ने कहा कि उसे तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से ₹204.2 करोड़ की लागत से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने के लिए ठेका मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
पावर कंपनी से मिला बड़ा ठेका, शेयर खरीदने की मच गई होड़, 10% चढ़ा भाव

Bondada Engineering shares: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 10% तक चढ़कर 510 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से ₹204.2 करोड़ की लागत से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने के लिए ठेका मिला है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, बोंडाडा इंजीनियरिंग तेलंगाना में "मांग पर" उपयोग के लिए 100 मेगावाट घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रणाली स्थापित करेगी, जो कि टैरिफ आधारित वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के तहत व्यवहार्यता अंतर निधि के साथ शंकरपल्ली में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ तेलंगाना सरकार (TGTRANSCO) के 400/220 केवी सबस्टेशन के पास बिल्ड ओन ऑपरेट (BOO) के तहत होगी। यह ऑर्डर बिजली खरीद समझौते के एग्जिक्यूश से 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। कंपनी ने कहा कि ऑर्डर के लिए व्यापक विचार 12 वर्षों के लिए ₹204.2 करोड़ होगा।

ये भी पढ़ें:₹107 से टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार 10% का अपर सर्किट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:एक बार फिर फ्री शेयर देने जा रही यह कंपनी, ₹60 से कम का है शेयर

लगातार मिल रहे ऑर्डर

पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा था कि उसे आंध्र प्रदेश सरकार से राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर एक ऐतिहासिक सोलर एनर्जी परियोजना के आवंटन के लिए 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि परियोजना का आवंटन इस बात को सुनिश्चित करने के अधीन है कि अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अन्य डेवलपर्स को पहले से आवंटित क्षेत्रों या पवन संसाधन मूल्यांकन अध्ययनों के साथ कोई ओवरलैप नहीं होगा। इस परियोजना को 24 महीनों के भीतर लागू किया जाना चाहिए।

शेयरों के हाल

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को 9% की बढ़त के साथ ₹510 का इंट्राडे हाई हो गया। दोपहर 1.50 बजे शेयर 5.89% बढ़कर ₹495.1 पर था। पिछले एक महीने में इसमें 19.66% की बढ़त हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।