खुलते ही मेनबोर्ड IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही 3 गुना से अधिक भरा, ग्रे मार्केट में ₹25 के प्रीमियम पर भाव
IPO News: आज यानी 27 मई को प्राइमरी मार्केट में 4 कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी है। लेकिन इन 4 कंपनियों के आईपीओ में जिस एक पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं वह Prostarm Info Systems IPO है। दोपहर 4.05 मिनट तक के डाटा के अनुसार कंपनी का आईपीओ 3.02 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था।

IPO News: आज यानी 27 मई को प्राइमरी मार्केट में 4 कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी है। लेकिन इन 4 कंपनियों के आईपीओ में जिस एक पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं वह Prostarm Info Systems IPO है। दोपहर 4.05 मिनट तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार कंपनी का आईपीओ 3.02 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटगरी में 3.80 गुना प्राप्त हुआ है। वहीं, क्यूआईबी सेक्शन ममें 0.02 गुना और एनआईआई कैटगरी में 5.22 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, ग्रे मार्केट में यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
क्या है प्राइस बैंड?
Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 142 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13,490 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ 29 मई यानी गुरुवार को बंद होगा। ऐसे में निवेशकों के पास अभी दांव लगाने के लिए 2 दिन का समय है।
Prostarm Info Systems IPO का साइज 168 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.60 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। जिसकी वजह से इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।
ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है आईपीओ
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 25 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। कल यानी सोमवार को भी ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 25 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था।
कंपनी पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और बेचती है। यह पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट जैसे यूपीएस सिस्टम, इंवर्टर सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इंवर्टर सिस्टम, लिथियम ऑयन बैटरी पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)