Severe Water Crisis in Chanpur Amidst Scorching Heat चैनपुर में पानी की भारी किल्लत, हर घर नल से जल योजना बनी मजाक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSevere Water Crisis in Chanpur Amidst Scorching Heat

चैनपुर में पानी की भारी किल्लत, हर घर नल से जल योजना बनी मजाक

ग्रामीण बोले जल मीनार छह महीने से बंद,अब उतरेंगे सड़क पर ग्रामीण बोले जल मीनार छह महीने से बंद,अब उतरेंगे सड़क पर ग्रामीण बोले जल मीनार छह महीने से

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 28 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में पानी की भारी किल्लत, हर घर नल से जल योजना बनी मजाक

चैनपुर प्रतिनिधि प्रचंड गर्मी के बीच चैनपुर प्रखंड के आनंदपुर पानी टंकी बस्ती में पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। लगभग 25 परिवारों के 120 से अधिक लोग हर दिन सुबह से शाम तक पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। हर घर नल से जल योजना यहां मजाक बनकर रह गई है। बस्ती में केवल एक हैंडपंप है। जिससे मुश्किल से पांच-छह बाल्टी पानी ही निकलता है। वहीं बस्ती में बना जल मीनार पिछले छह महीनों से खराब पड़ा है। स्थानीय ग्रामीण नंदलाल राम, ममता देवी, नवीन मिंज, पूनम देवी समेत कई लोगों ने बताया कि उन्हें एक किमी दूर सफी नदी से पानी ढोना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कई बार पंचायत मुखिया और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। मुखिया द्वारा मरम्मत का आश्वासन दिए जाने के एक सप्ताह बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे बर्तन लेकर सड़क पर उतरेंगे। दो वर्ष पूर्व जलापूर्ति के लिए जो बड़ी पानी टंकी बनाई गई थी,उसका निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। ग्रामीणों ने झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुशील दीपक मिंज को अपनी समस्या बताई। श्री मिंज ने कहा कि वे मामले को विधायक भूषण तिर्की के समक्ष उठाएंगे और विभागीय इंजीनियर से बात कर जलमीनार की मरम्मत कराने का प्रयास करेंगे। पानी की इस भीषण समस्या ने शासन-प्रशासन की योजनाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।