Tragic Road Accidents Claim Lives in Purnia MP Pappu Yadav Offers Support विभिन्न दुर्घटनाओं और हत्या से टूटे परिवारों को सांसद ने दी मदद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Road Accidents Claim Lives in Purnia MP Pappu Yadav Offers Support

विभिन्न दुर्घटनाओं और हत्या से टूटे परिवारों को सांसद ने दी मदद

-फोटो : 50 : पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड के बहोरा फाटक वार्ड संख्या-09 निवासी प्रभाष यादव के 21 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार की 22 मई को सड़क हादसे में मृत्यु

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न दुर्घटनाओं और हत्या से टूटे परिवारों को सांसद ने दी मदद

पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड के बहोरा फाटक वार्ड संख्या-09 निवासी प्रभाष यादव के 21 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार की 22 मई को सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वहीं बहोरा पंचायत के चंडीटोल महादलित बस्ती में दुखन ऋषि के 15 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सांसद पप्पू यादव ने दोनों शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और जिला परिवहन पदाधिकारी से सरकारी मुआवज़ा दिलाने की पहल भी की। कचहरी बलुआ नया नगर गांव वार्ड नं०-04 की निवासी अनिता देवी के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उडांव , जो नालंदा में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे, की अररिया में इलाज के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई।

राहुल परिवार के एकमात्र सहारा थे। सांसद ने शोकाकुल मां को ढांढस बंधाते हुए 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और हर स्तर पर मदद का आश्वासन भी दिया। धोकरधारा गांव वार्ड 26 के बबलू कुमार मंडल की दिल्ली में एक फैक्ट्री मालिक द्वारा हत्या कर दी गई, जब उन्होंने अपने 80 हजार रुपये की बकाया राशि मांगी। सांसद ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और 10 हजार रुपये की मदद दी। उन्होंने दिल्ली के एसीपी से बात कर दोषी पर सख्त कार्रवाई और परिवार को उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।