भरनो के सलकया में जंगली हाथी ने घर को किया तहस-नहस
सोमवार रात को करंज थाना क्षेत्र के सलकया टंगरा टोली गांव में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने बेंगटी देवी के घर को तोड़ दिया और डेढ़ क्विंटल चावल व एक क्विंटल गेहूं खा लिया। परिवार के सदस्य...

भरनो। करंज थाना क्षेत्र के सलकया टंगरा टोली गांव में सोमवार रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण बेंगटी देवी के घर को तोड़ डाला और घर में रखे लगभग डेढ़ क्विंटल चावल व एक क्विंटल गेहूं खा गया। घटना रात करीब 9.30 बजे की है, जब परिवार के लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। हाथी के हमला करने की आहट पाकर परिवार के लोग दूसरे कमरे में भाग गए। हाथी ने घर की दीवारें ढहा दीं। जिससे बर्तन समेत कई आवश्यक सामान क्षतिग्रस्त हो गए।स्थानीय ग्रामीणों ने मशाल जलाकर किसी तरह हाथी को वहां से खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि यह वही हाथी है जो करंज और भरनो थाना क्षेत्र में अक्सर उत्पात मचाता रहता है। चूंकि वह बहरा है,पटाखों का असर नहीं होता,लेकिन मशाल से डरकर भागता है। पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।