LIC के प्रॉफिट में बंपर उछाल, हर शेयर पर ₹12 डिविडेंड देने का ऐलान
एलआईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की।

LIC profit jump: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। इसके साथ ही बीमा कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की। आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। एलआईसी के शेयर की बात करें तो मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 871.05 रुपये पर बंद हो गया।
एलआईसी की आय
एलआईसी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपये थी। कंपनी की नई पॉलिसी के प्रीमियम से हुई आय भी घटकर मार्च, 2025 तिमाही में 11,069 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,810 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में पॉलिसी के नवीनीकरण प्रीमियम से आय बढ़कर 79,138 करोड़ रुपये हो गई जो जनवरी-मार्च, 2024 में 77,368 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में एलआईसी का लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 48,151 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 40,676 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान बीमा कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 8,53,707 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को 56,190 करोड़ रुपये का बोनस दिया।
एलआईसी का नया रिकॉर्ड
हाल ही में एलआईसी ने बताया कि उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह सत्यापित किया है कि 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां सफलतापूर्वक जारी कीं।