पुलिस ने दर्ज किया दो घरों में चोरी का मुकदमा
Rampur News - मिलकखानम। पुलिस ने दो घरों में चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने तीन दिन पूर्व वारदात को अंजाम दिया था।मामला थाना क्षेत्र

मिलकखानम। पुलिस ने दो घरों में चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने तीन दिन पूर्व वारदात को अंजाम दिया था। मामला थाना क्षेत्र के माटखेड़ा गांव का था। शुक्रवार देर रात चोरों कई घरों को निशाना बनाया था। सबसे पहले चोर गांव निवासी इकबाल के घर में दीवार कूद कर आ धमके। चोरों ने अलमारी में रखा नकदी जेवर समेत करीब 70 हजार का सामान चोरी कर लिया था। उसके बाद चोर पड़ोस के ही नरेश के घर के अंदर चले गए। यहां से भी चोरों ने अलमारी में रखा सोने एवं चांदी के जेवर के अलावा अलमारी में रखी नगदी भी समेट ली थी।
मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित परिवारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।