Police Encounter Two Robbers Injured After Looting 2 50 Lakhs from Brick Kiln Clerk मुनीम से लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Encounter Two Robbers Injured After Looting 2 50 Lakhs from Brick Kiln Clerk

मुनीम से लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Saharanpur News - बड़गांव पुलिस ने भट्ठे के मुनीम से 2.50 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। बदमाशों को पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लूट के समय इस्तेमाल की गई बाइक, दो लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
मुनीम से लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बड़गांव थाना बड़गांव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भट्ठे के मुनीम से 2.50 लाख रुपये की लूट करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया। बदमाशों के पास से दो लाख की नगदी, दो तमंचे, एक मसकट, तीन कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। बरामद नगदी बदमाशों ने मुनीम से लूटी थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शनिवार रात स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार और थाना बडगांव प्रभारी विनय शर्मा को मुखबिर से बदमाशों को होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने कल्लनहेडी तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी।

रात 12 बजे एक बाइक पर संदिग्धों को पुलिस ने आता देखकर रूकने का इशारा किया। बदमाश पुलिस को देखकर कल्लनहेड़ी गांव की तरफ कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर बाइक से नीचे गिर गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम गोटू पुत्र पप्पू निवासी सम्मलहेड़ी कोतवाली रामपुर मनिहारान व अंशुल पुत्र ऋषिपाल निवासी सूबरी थाना नानौता बताए। बदमाशों ने चार दिन पहले कल्लनहेडी स्थित ईंट भट्टे के मुनीम मुनेश शर्मा निवासी बेहड़ा से दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 2.50 रुपये की लूट की वारदात करना स्वीकार किया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि लूट में शामिल दो अन्य साथी 20-20 हजार रुपये लेकर चले गए थे और दस हजार रुपये खाने-पीने में खर्च कर दिए। एसपी देहात ने बताया कि दोनों बदमाश लट की की रकम को बांटने के लिए कल्लनहेड़ी निवासी एक परिचित के यहां जा रहे थे। इससे पूर्व ही पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से मुनीम से लूटी गई दो लाख रुपये की नगदी, दो तमंचे, दो कारतूस, एक मसकट और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।