दिल्ली में हादसे में मारे गए दो मजदूरों के परिजनों से मिले राजद नेता मुकेश यादव,
दल-बल के साथ पहुंचे। मृतक परिवारों से मुलाकात कर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीड़ित परिजनों की सीधी बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी

मुंगेर, एक संवाददाता। दिल्ली के पहाड़गंज में मजदूरी के दौरान दीवार गिरने से मरने वाले मय पंचायत के करारी टोला तोफिर निवासी निरंजन यादव एवं मय निवासी प्रभु यादव के परिजनों से मिलने शनिवार रात्रि 8:30 बजे के आसपास पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेता एवं मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव अपने दल-बल के साथ पहुंचे। मृतक परिवारों से मुलाकात कर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीड़ित परिजनों की सीधी बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कराई। तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, 'दुख की इस घड़ी में राजद परिवार आपके साथ खड़ा है।
मैं शीघ्र ही स्वयं मय पंचायत आकर आपसे मिलूंगा।' वहीं, मुकेश यादव ने तेजस्वी यादव के निर्देश पर दोनों मृतक मजदूरों की विधवाओं को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी स्व प्रभु यादव की पत्नी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। इस मौके पर मय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार यादव, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. विनय कुमार सुमन, राजद प्रवक्ता सौरभ गुप्ता एवं राजद नेता संजय कुमार संजू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। राजद नेताओं की इस मानवीय पहल को ग्रामीणों ने सराहा और दुख की घड़ी में पार्टी द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।