Baghpat Hospital Security Guard Accused of Harassment CCTV Malfunction Complicates Investigation जहां पर युवती के साथ हुई छेड़खानी, वहां का सीसीटीवी खराब निकला, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpat Hospital Security Guard Accused of Harassment CCTV Malfunction Complicates Investigation

जहां पर युवती के साथ हुई छेड़खानी, वहां का सीसीटीवी खराब निकला

मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग तीमारदार युवती के साथ छेड़खानी का मामला भागलपुर, वरीय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
जहां पर युवती के साथ हुई छेड़खानी, वहां का सीसीटीवी खराब निकला

भागलपुर, वरीय संवाददाता हड्डी रोग विभाग के जिस स्थान पर युवती के साथ छेड़खानी किए जाने की बात कही जा रही है, वहां का सीसीटीवी ही खराब निकला। ऐसे में अब साक्ष्य जुटाना जांच पदाधिकारी के लिए मुश्किलों भरा होगा। वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक इस मसले पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधक के कड़े तेवर के बाद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाली सामांथा एजेंसी ने आरोपी गार्ड को घटना के अगले ही दिन नौकरी से हटाने की सूचना अस्पताल प्रशासन को दे दी है। गौरतलब है कि हड्डी रोग विभाग की गैलरी में इलाजरत एक महिला मरीज के साथ तीमारदारी के लिए एक युवती विभाग में थी।

21 मई की देर रात में तीमारदार युवती के साथ वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने छेड़खानी कर दी। इस बाबत युवती ने गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को लिखित शिकायत की। वहीं मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने पीड़िता के आवेदन पर हड्डी रोग विभाग के हेल्थ मैनेजर पवन पांडेय से जांच कराई गई। वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल के सुपरवाइजर से इस मामले में आरोपी की शिनाख्त करने व उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया। तब जाकर शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसी आरोपी सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।