man dead body found buried in soil from muzaffarpur लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला; बिहार में यहां खौफनाक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman dead body found buried in soil from muzaffarpur

लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला; बिहार में यहां खौफनाक कांड

उषा ने आरोप लगाया कि उसी महिला के परिवार वालों ने जीतू की हत्या कर शव दफना दिया है। पत्नी चंदा ने आरोप लगाया कि वह कई बार थाने जाकर सारी बात बताई, लेकिन पुलिस ने कहा कि बगैर किसी साक्ष्य के किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते है। इस तरह उक्त महिला के परिवार वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला; बिहार में यहां खौफनाक कांड

मुजफ्परपुर जिले के तुर्की थाना के छाजन गांव से 15 दिनों से लापता खेतिहर मजदूर जीतू राम (32) का सड़ा-गला शव घर से एक किमी दूर चौर में मिट्टी में दबा मिला है। पत्नी चंदा देवी ने तुर्की थाना में जीतू के गायब होने को लेकर अपहरण की डएफआईआर दर्ज कराई थी। मिट्टी में दबे शव के कुछ अंगों को कुत्तों ने खींचकर बाहर निकाल दिया था। बुधवार सुबह आसपास के गांव के लोगों ने शव को देखा। इसके बाद पूरे गांव में शव मिलने की खबर फैल गई। इसपर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। तुर्की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जीतू की पत्नी चंदा देवी और उसके परिवार के लोग भी पहुंचे। चंदा ने कपड़े से शव की पहचान जीतू के रूप में की। मां उषा देवी ने आरोप लगाया कि जीतू का गांव के बगल की एक महिला से प्रेम प्रसंग था।

उषा ने आरोप लगाया कि उसी महिला के परिवार वालों ने जीतू की हत्या कर शव दफना दिया है। पत्नी चंदा ने आरोप लगाया कि वह कई बार थाने जाकर सारी बात बताई, लेकिन पुलिस ने कहा कि बगैर किसी साक्ष्य के किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते है। इस तरह उक्त महिला के परिवार वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीतू को तीन बच्चे हैं। चंदा अब भी गर्भवती भी बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर

शव मिलने के बाद तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मैजिस्ट्रेट और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को मिट्टी से निकाला गया। शव पूरी तरह गल चुका था। सर धड़ से अलग था। हार-मांस गल चुके थे। सर का कंकाल भी मिट्टी से बाहर निकला हुआ था। इस तरह कंकाल जैसे शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। पुलिस ने चंदा देवी का बयान दर्ज किया है। आरोपित का पूरा परिवार शव मिलने के बाद गांव छोड़कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

ये भी पढ़ें:जिस दिन तापमान 40 से अधिक उस दिन महिलाओं को 300 रुपये, बिहार में नई योजना
ये भी पढ़ें:बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल