man in Ludhiana died after drink alcohol Police suspect poisonous liquor लुधियाना में शराब पीने से युवक की मौत, पुलिस को अमृतसर के बाद एक और जहरीली शराब कांड का शक, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़man in Ludhiana died after drink alcohol Police suspect poisonous liquor

लुधियाना में शराब पीने से युवक की मौत, पुलिस को अमृतसर के बाद एक और जहरीली शराब कांड का शक

अमृतसर में जहरीली शराब कांड के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मुंह से झाग निकल रहा था। बाकी दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने जांंच शुरू कर दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 22 May 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
लुधियाना में शराब पीने से युवक की मौत, पुलिस को अमृतसर के बाद एक और जहरीली शराब कांड का शक

पंजाब के अमृतसर के मजीठा एरिया में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से हुई 27 लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब लुधियाना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं। इस घटना से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। मृतक के परिजनों ने मौत के पीछे जहरीली शराब का शक जताया है और पुलिस को भी जहरीली शराब का संदेह है।

मृतक की पहचान संन्यास नगर निवासी 40 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

घटना क्या हुई

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नूरवाला रोड पर एक खाली प्लाट में तीन व्यक्ति जो आपस में दोस्त थे, शराब पी रहे थे। इसी दौरान तीनों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद आसपास बैठे लोगों ने तीनों को अस्पताल भेजा। रिंकू नामक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके दोस्त गंभीर हालत में लुधियाना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:अमृतसर में जहरीली शराब का कहर: 17 लोगों की मौत, कई गंभीर; तीन गांवों में मातम

पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उन लोगों ने कौन सी शराब पी थी। तीनों बेहोशी की हालत में प्लॉट में जमीन पर गिरे थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया को बताया कि नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेथनॉल से झाग नहीं बनता। हो सकता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई हो। पोस्टमॉर्टम के बाद ही सच पता चलेगा।

अमृतसर के मजीठा में हुई थी 27 मौतें

हाल ही में अमृतसर के मजीठा हलके के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों की उम्र 26 से 80 साल के बीच थी। सरकार ने मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि जहरीली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला रसायन मेथनॉल ऑनलाइन खरीदा गया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।