जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं; मोदी का पाक पर तंज
बीकानेर के देशनोक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।

पहलगाम हमले और उसके बाद भारत के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर सुनाया है। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर भविष्य में दोबारा आतंकी हमले की जुर्रत की गई तो इससे भी जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।
बीकानेर के देशनोक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेंगा, आज घरों में पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मसबे के ढेर में दबे हुए हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।''
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। उन्होंने कहा ‘‘जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है।’’
उन्होंने कहा कि परमाणु बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान के साथ न ट्रेड(व्यापार) होगा न टॉक(वार्ता)। बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की।’’