groom was stunned by bride trick on wedding night family members were shocked to see condition bedroom सुहागरात पर दुल्हन की चाल से चित हो गया दूल्हा, बेडरूम का हाल देख घर वालों ने पकड़ लिया माथा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgroom was stunned by bride trick on wedding night family members were shocked to see condition bedroom

सुहागरात पर दुल्हन की चाल से चित हो गया दूल्हा, बेडरूम का हाल देख घर वालों ने पकड़ लिया माथा

शादी-बारात में दूल्हा-दुल्हन को लेकर तरह-तरह के किस्से सुनने को मिल रहे हैं। कई केस ऐसे भी हैं जिन्हें याद करके ही रूह कांप जा रही है। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से जिले से सामने आया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलापुर (बदायूं)Thu, 22 May 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
सुहागरात पर दुल्हन की चाल से चित हो गया दूल्हा, बेडरूम का हाल देख घर वालों ने पकड़ लिया माथा

शादी-बारात में दूल्हा-दुल्हन को लेकर तरह-तरह के किस्से सुनने को मिल रहे हैं। कई केस ऐसे भी हैं जिन्हें याद करके ही रूह कांप जा रही है। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से जिले से सामने आया है। यहां एक घर में नई नवेली दुल्हन ने कदम रखा तो खुशियों की बहार थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है। दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसी चाल चली, जिससे दूल्हा पूरी तरह से चित हो गया और बेहोश होकर बेडरूम में ही गिर गया। दुल्हन की चाल कोई समझ नहीं पाया। अगले दिन जब घर वालों ने बेडरूम का नजारा देखा तो सबने अपना माथा पकड़ लिया। घर से जेवर, नगदी और कीमती कपड़े गायब थे। दुल्हन भी कहीं नहीं दिखी तो सबकुछ समझ आ गया। पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई, साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया है कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मामला बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी 19 मई को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर निवासी रिश्तेदार व बिचौलिया ने डेढ़ लाख रुपये लेकर बिहार की एक युवती से शादी कराई थी। दूल्हा ने बताया कि दुल्हन पहली रात तो घर पर रुकी, लेकिन दूसरी रात को ही घर में रखे 10 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई।

परिजनों का कहना है कि दुल्हन ने पति को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे वह बेसुध हो गया, वहीं शादी की थकावट के चलते बाकी परिवार गहरी नींद में था। इसी का फायदा उठाकर दुल्हन चुपचाप घर से निकल गई। जब सुबह परिजनों ने उसे नदारद पाया, तो होश उड़ गए। रिश्तेदार पर साजिश रचकर दुल्हन को भगाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है और दुल्हन के सुराग की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |