सफाई की खानापूर्ति, कूड़ा निकालकर हटाया नहीं, नाले-नालियां फिर से भरे
रांची नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही के कारण बेमौसम बारिश में नालियों और नालों की स्थिति खराब हो गई है। स्वच्छता शाखा द्वारा निकाले गए कूड़े को ठीक से उठाया नहीं गया, जिससे सड़क पर कूड़ा फैल गया है।...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से बेमौसम बारिश में शहर की नालियां और नाले फिर से उफनेंगे। ऐसा इस वजह से कि निगम की स्वच्छता शाखा की ओर से नालियों से बाहर निकाला गया कूड़ा-कचरा फिर से नालियों में जाने लगा है। इस मामले में निगम के अधिकारी की उदासीनता व लापरवाही की वजह से सफाई कार्य पर निगरानी नहीं रखी जा रही है। इस वजह से कई दिन पहले नालियों से निकाला गया कूड़ा वाहनों की आवाजाही से या तो सड़क पर पसर रहा है या फिर से नालियों में जा रहा है।
सफाई के बाद निगमकर्मियों की ओर से ट्रैक्टर और अन्य वाहन से बाहर निकाला गया कूड़ा उठाना भूल गए हैं। पिछले एक सप्ताह से निगम की ओर से सेवा सदन मुख्य मार्ग, बड़ा तालाब के पास, हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट समेत अन्य प्रमुख लेन, कोकर के तिरिल रोड में प्री मानसून अभियान में नालियों की सफाई कराई जा रही है। वहीं, बाहर निकाले गए कीचड़ व कूड़ा को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। ढक्कननुमा स्लैब को भी पहुंचा नुकसान नालियों की सफाई के क्रम में कई स्थानों पर जेसीबी मशीन में लगे कटर से ढक्कननुमा स्लैब को काटकर हटाया गया है। इस क्रम में कई स्थानों पर स्लैब को नुकसान पहुंचा है। सेवा सदन पथ एवं बीएसएनएल कंट्रोल रूम के पीछे कई स्थानों पर हटाने के क्रम में स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में वहां जलजमाव होने की स्थिति में सड़क के किनारे से एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के क्रम में राहगीरों के नाला में गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समूह में घूमने वाले किशोर ऐसे स्लैब में लगे छड़ को पत्थर व ठोस वस्तु से तोड़कर बेचने के लिए निकाल रहे हैं। इस क्रम में भी स्लैब क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। टूटा स्लैब आज तक नहीं बदला गया स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी मानसून सीजन से पहले इसी तरह नालियों की सफाई की गई थी। इस क्रम में क्षतिग्रस्त स्लैब को सुरक्षा कारणों से न तो बदला गया और न ही नालियों के उपर बने फ्रेम पर कायदे से स्थापित किया गया। इस कारण राहगीर स्लैब के बीच के खुले स्थान पर पांव रखने के साथ ही गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं, कई वाहन के पहिए ऐसे क्षतिग्रस्त व अव्यवस्थित स्लैब में फंसते हैं, जिससे जाम की भी स्थिति बनती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।