Missing Person Alert Sanjay Hembrom 24 Disappears in Jhajha - Family Seeks Help मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMissing Person Alert Sanjay Hembrom 24 Disappears in Jhajha - Family Seeks Help

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

झाझा । नगर संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजो गांव निवासी संजय हेंब्रम उम्र

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 23 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

झाझा । नगर संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजो गांव निवासी संजय हेंब्रम उम्र 24 पिता मानिक हेंब्रम, 2 मई 2025 की सुबह शौच के लिए नदी की ओर निकले थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। परिजनों द्वारा अथक खोज-बीन के बावजूद उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। संजय हेंब्रम का रंग साँवला है और उनका कद लगभग 5 फीट है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पूर्व में रांची में उनका इलाज चल रहा था। उनकी इस स्थिति को देखते हुए परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। संजय की माता समिता सोरेन ने झाझा थाना में पुत्र की गुमशुदगी के संबंध में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।

उन्होंने प्रशासन से अपने पुत्र की शीघ्र तलाश करने की मार्मिक अपील की है। श्रीमती सोरेन ने जमुई पुलिस से विशेष निवेदन किया है कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से संजय हेंब्रम के विषय में सूचना प्रसारित करें। उनका मानना है कि इससे आमजन से सहयोग मिल सकेगा और खोजबीन में तेज़ी लाई जा सकेगी। उन्होंने व्यक्तिगतरूप से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को संजय हेंब्रम के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया झाझा थाना या उनके परिजन से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।