जल संकट की परेशानी को बारिश से राहत मिलने के आसार
भागलपुर में जल संकट की समस्या को लेकर नगर निगम की मेहनत जारी है। शुक्रवार को हुई बारिश से राहत के आसार दिख रहे हैं, लेकिन नाला उडाही की प्रक्रिया में बारिश ने बाधा डाली है। मुंदीचक, भीखनपुर और...

भागलपुर। शहर में जारी जल संकट की समस्या को लेकर नगर निगम की ओर से शुक्रवार को भी मशक्कत जारी रही। हालांकि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जल संकट की परेशानी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। इधर नगर निगम की ओर से मॉनसून से पहले चलाई जा रही नाला उडाही की प्रक्रिया में बारिश ने बाधा डाल दिया है। बताया जा रहा है कि मुंदीचक, भीखनपुर, तिलकामांझी आदि इलाके जहां नाला उडाही कर मलबे को सड.क पर सूखने के लिए छोडा गया था। वहां बारिश की वजह से शुक्रवार को स्थिति दयनीय हो गयी। समय पर नाला उडाही कर निकाले गये मलबे के सूखने के बाद उसे नहीं उठाये जाने की वजह से इलाके के लोगों में रोष का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।