Tragic Drowning Incident at Ganga Ghats Four Youths Two Confirmed Dead संशोधित::::::गंगा स्नान के दौरान साथी को डूबते देख बचाने गए दो युवक डूबे, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident at Ganga Ghats Four Youths Two Confirmed Dead

संशोधित::::::गंगा स्नान के दौरान साथी को डूबते देख बचाने गए दो युवक डूबे

प्रादेशिक व लीड पेज 3:::::::::त्र में नयागांव घाट पर गंगा स्नान के दौरान युवकों के डूबने की सूचना पर घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण। मटिहानी (बेगूसराय), एक संवाददाता। नयागांव थाना क्षेत्र में नयागांव घाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 23 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित::::::गंगा स्नान के दौरान साथी को डूबते देख बचाने गए दो युवक डूबे

मटिहानी (बेगूसराय), एक संवाददाता। नयागांव थाना क्षेत्र में नयागांव घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान चार युवकों को डूबते देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डूबते युवकों को बचाने की पहल शुरू कर दी और दो युवकों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया जबकि अन्य दो युवक डूब गए। डूबे युवकों की तलाशी के लिए अभियान शुरू किया गया। देर शाम स्थानीय गोताखोरों ने कुंदन और सन्नी के शव को बरामद कर लिया। दोनों के शव बरामद होते ही मौके पर मौजूद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि महमदपुर गौतम निवासी अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, रामनरेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, गोहिल पासवान के पुत्र रुपेश कुमार व गोरेलाल तांती के पुत्र दिलखुश कुमार चारों नयागांव हरिदत बाबा स्थान के पास गंगा स्नान कर रहे थे।

इसी दौरान एक युवक डूबने लगा जिससे बचाने के लिये आगे बारी-बारी से तीनों युवक गहरे पानी में चले गए। चारों युवक को डूबते देख स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रुपेश और दिलखुश को डूबने से बचा लिया। इन दोनों को इलाज के लिये भेज दिया गया। जबकि, कुंदन और सन्नी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। दोनों युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डूबे युवकों की खोजबीन शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चारों युवक मजदूरी करने की बात कह घर से निकले थे। वे चारों मध्य विद्यालय बलहपुर के प्रांगण में बन रहे खेल मैदान की ढलाई के कार्य करने के लिए घर से निकले थे लेकिन किसर कारण से आज वहां कार्य स्थगित हो गया। इसके बाद चारों युवक गंगा स्नान करने के लिए चले गये थे जहां कुंदन और सन्नी गंगा नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थानाध्यक्ष एवं सीओ पृथा अखौरी को दी। इस बाबत सीओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम को डूबे युवकों को खोजने के लिए लगाया गया है परंतु समाचार प्रेषण तक सफलता नहीं मिली है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिलामंत्री अभय कुमार, प्रतिनिधि चंदन सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को महमदपुर गौतम निवासी अवधेश पासवान का पुत्र कुंदन कुमार, नरेश पासवान का पुत्र सन्नी कुमार, गोहिल पासवान का पुत्र रूपेश कुमार एवं गोरेलाल तांती का पुत्र दिलखुश कुमार नयागांव गंगा घाट पर आया। कुंदन कुमार एवं सन्नी कुमार गंगा नदी के जल में उतर गया और स्नान करने लगा। वहीं, रूपेश कुमार गंगा घाट पर बैठकर उसका वीडियो शूट करने लगा। रील बनाने के चक्कर में कुंदन कुमार एवं सन्नी कुमार उछल कूद करते हुए गहरे पानी में चला गया जिससे दोनों डूबने लगा। दोनों को डूबते देखकर घाट पर बैठे दिलखुश कुमार उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया और बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। रूपेश कुमार भी उन सभी को बचाने के लिए गंगा के पानी में कूद गया। बाद में ग्रामीणों की तत्परता से रूपेश व दिलखुश को बचा लिया गया जबकि कुंदन और सन्नी गंगा के पानी में समा गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।