Clash Over Old Rivalry in Sarurpur Multiple Injuries and Police Action मैनापूठी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत और फायरिंग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsClash Over Old Rivalry in Sarurpur Multiple Injuries and Police Action

मैनापूठी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत और फायरिंग

Meerut News - सरूरपुर के गांव मैनापूठी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला किया और पथराव किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 24 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
मैनापूठी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत और फायरिंग

सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव मैनापूठी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक मकान पर धावा बोल दिया और पथराव करते हुए गेट तोड़ दिया। बवाल में महिलाओं समेत कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। साथ ही बवाल को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करऐ हुए दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर एक पक्ष ने एसएसपी से मिलकर थाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मैनापूठी गांव में गुरुवार रात को फजरू व गुलफाम पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर टकराव हो गया। फजरू पक्ष ने आरोप लगाया कि गुलफाम पक्ष ने उनके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने गेट तोड़ दिया और पास वाली दीवार तोड़ दी। ईंट-पत्थर लेकर आरोपियों ने पथराव कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव व मारपीट में दीनू, रिफा, नदीम, फातमा, मुनाजरी आदि घायल हो गए। पीडितों का आरोप है कि गांव के लोगों के आने पर दबंग आरोपियों ने अवैध हथियारों से फायरिंग भी की। थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही करने के बजाए उल्टा पीडितों को ही थाने में हिरासत में बैठा लिया। बाद में पीडित ने शुक्रवार को पुलिस कप्तान से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पीडितों ने बवाल के दौरान की विडियो भी पुलिस कप्तान को सौंपी हैं। उधर, दूसरे पक्ष गुलफाम का आरोप है कि सनव्वर पुत्र गुल्लु जैनपुर से मजदूरी के पैसे लेने गया था। जहां से वापसी के दौरान रास्ते में फजरू पक्ष के युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें सनव्वर घायल हाे गया। मामले को लेकर गुलफाम पक्ष ने भी थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों से शानू पुत्र गुलफाम, शहजाद पुत्र तरीकत, रिजवान पुत्र अफजाल, हासिम पुत्र फजरु को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया। हालांकि एक पक्ष ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खडा करते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने गेट तौडकर घर में घुसने वाले आरोपी पर पुलिस मेहरबान है।जबकि आरोपी की विडियों तक पुलिस को सौंपी गई है। पीडितों ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।