Young Man Attempts Suicide Over Wife s Abduction Police File Case Against Local Leaders युवक के कीटनाशक पीने में भाजपा सभासद, सपा नेता व शिक्षक समेत चार पर एफआईआर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Man Attempts Suicide Over Wife s Abduction Police File Case Against Local Leaders

युवक के कीटनाशक पीने में भाजपा सभासद, सपा नेता व शिक्षक समेत चार पर एफआईआर

Amroha News - पत्नी को बरगलाकर घर से ले जाने से आहत युवक इकबाल ने 20 मई को कीटनाशक पी लिया। मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इकबाल की शादी सबीना से हुई थी, जिनका पहले एक अलग पति था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 24 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
युवक के कीटनाशक पीने में भाजपा सभासद, सपा नेता व शिक्षक समेत चार पर एफआईआर

पत्नी को बरगलाकर घर से ले जाने से आहत युवक के बीच सड़क कीटनाशक पीने से जुड़ी घटना में नया मोड़ आ गया है। मामले में युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा के सभासद दानिश, सपा नेता सलीम अहमद व शिक्षक जहांगीर समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मेरठ के अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत नाजुक बनी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी (गली नंबर 3) में यासीन अहमद का परिवार रहता है। उनके बेटे इकबाल की शादी तीन महीने पहले मोहल्ला सराय कोहना के रहने वाले फारूक की बेटी सबीना के साथ हुई थी।

इससे पहले सबीना की शादी सिकंदर नाम के एक युवक से हुई थी लेकिन अनबन के चलते वह अपने पति से अलग हो गई थी। आरोप है कि मोहल्ला सराय कोहना में रहने वाला भाजपा का सभासद दानिश व शिक्षक जहांगीर, मोहल्ला कुरैशी में रहने वाला सपा नेता सलीम अहमद व सबीना का पूर्व पति सिकंदर उसकी शादी से खुश नहीं थे लिहाजा चारों ने मिलकर इकबाल को अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फोन कर पत्नी को घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी जाने लगी। घटना बीती 13 मई की है। इकबाल किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर सभासद दानिश और शिक्षक जहांगीर घर में घुस आया और दोनों सबीना को उठाकर अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं बाद में इकबाल पर पत्नी सबीना को तलाक देने के अलावा एक लाख रुपये देने का दबाव बनाया। इसके चलते परेशान इकबाल ने बीती 20 मई को बीच सड़क पर कीटनाशक का सेवन कर जान देने की कोशिश की थी लेकिन समय पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल, इकबाल का उपचार मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा है। मामले में इकबाल के भाई फुरकान ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने शिकायत के आधार पर दानिश, जहांगीर, सलीम व सिकंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही। इंसेट : पुलिस को गुमराह कर लिखा दिया रेप का झूठा मुकदमा अमरोहा। युवक के कीटनाशक पीने की घटना के बाद फंसने की बौखलाहट में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। पुरानी रंजिश का बदला लेने के उद्देश्य से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष हाजी मुजफ्फर के अलावा पीड़ित इकबाल पर ही रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में मुकदमा एक्सपंज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पूरे मामले में आरोपी सलीम की संलिप्ता सामने आई है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।