डीसी की फटकार से साकची एमजीएम से डिमना फर्नीचर पहुंचने में लगे तीन ट्रक
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल को मानगो के डिमना मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित करने का काम तेज हो गया है। चिकित्सा पदाधिकारी ने सामान ले जाने के लिए तीन ट्रक और 10 मजदूरों को नियुक्त किया है। 31 जनवरी तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 May 2025 02:37 PM

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल को साक्षी से मानगो के डिमना मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में शिफ्ट करने का काम शनिवार से तेज हो गया। अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने साकची से सामान डिमना ले जाने के लिए तीन ट्रक और 10 मजदूर को अलग से लगाया है ताकि सामान जाने के साथ सही जगह पर व्यवस्थित की जा सके। मालूम हो कि, शुक्रवार को उपायुक्त ने डिमना के अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां अवस्था देखकर चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाई। अस्पताल के पदाधिकारी का मानना है कि 31 जनवरी तक लगभग सभी सामान और जांच यंत्र डिमना के अस्पताल में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।