COVID-19 Cases Surge in Gurugram Doctor Tests Positive Home Isolation Measures Implemented दिल्ली में कार्यरत डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCOVID-19 Cases Surge in Gurugram Doctor Tests Positive Home Isolation Measures Implemented

दिल्ली में कार्यरत डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला

कोरोना की दस्तक:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में लगातार तीन दिनों से कोविड के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते हरियाणा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कार्यरत डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में लगातार तीन दिनों से कोविड के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले 33 वर्षीय डॉक्टर के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है। डॉक्टर गुरुग्राम के सेक्टर-38 परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कई दिन से बुखार हो रहा था। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद को दो दिन से होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। डॉक्टर की किसी दूसरे देश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

वह सिर्फ ड्यूटी दिल्ली जाते हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में चार संक्रमित मरीज हैं। सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सभी सरकारी कल से टेस्टिंग शुरू होगी लगातार मामले मिलने पर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सोमवार से टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सिविल सर्जनों को कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन आदि का पहले से इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। डरिए नहीं, सावधान रहिए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है। मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण है। मरीजों को खांसी, जुकाम, सिरदर्द, गले में दर्द और बुखार हो रहा है। इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डरने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।