Liberian ship carrying fuel tilts to dangerous level Kerala coast material spills into sea ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट के पास खतरनाक स्तर तक झुका, समुद्र में गिरा सामान, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsLiberian ship carrying fuel tilts to dangerous level Kerala coast material spills into sea

ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट के पास खतरनाक स्तर तक झुका, समुद्र में गिरा सामान

विज्ञप्ति में बताया गया कि तटरक्षक बल संकटग्रस्त मालकवाहक जहाज के पास बचाव कार्यों का समन्वय कर रहा है। जहाज पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से 9 लोग जीवनरक्षक नौका पर सवार थे। चालक दल के शेष 15 सदस्यों को बचाने के लिए अभियान जारी है।

Niteesh Kumar भाषाSat, 24 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई जहाज केरल तट के पास खतरनाक स्तर तक झुका, समुद्र में गिरा सामान

ईंधन ले जा रहा लाइबेरिया का एक मालवाहक जहाज केरल तट से 38 समुद्री मील दूर खतरनाक स्तर तक झुक गया। इसके कारण जहाज पर रखी सामग्री समुद्र में गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने मालवाहक जहाज के कंटेनरों और तट की ओर बहकर आने वाले तेल को न छुने को कहा है।

ये भी पढ़ें:कोरोना के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के, मरीजों की घर पर ही हो रही देखभाल
ये भी पढ़ें:PAK के लोगों के खिलाफ नहीं, बल्कि... आजाद ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: BJP

रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 184 मीटर लंबा एमएससी एल्सा 3 जहाज शुक्रवार को विड़िण्गम बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हुआ। 24 मई को दोपहर करीब एक बजकर 25 मिनट पर जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया कि यह 26 डिग्री तक झुक गया है और तत्काल सहायता की जरूरत है। विज्ञप्ति में बताया गया कि तटरक्षक बल संकटग्रस्त मालकवाहक जहाज के पास बचाव कार्यों का समन्वय कर रहा है। जहाज पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से 9 लोग जीवनरक्षक नौका पर सवार थे। चालक दल के शेष 15 सदस्यों को बचाने के लिए अभियान जारी है।

विज्ञप्ति में क्या दी गई जानकारी

विज्ञप्ति में बताया गया, 'भारतीय तटरक्षक विमान ने मालवाहक जहाज के पास अतिरिक्त जीवनरक्षक नौकाएं उतारी हैं, ताकि आगे की निकासी में आसानी हो। मालवाहक जहाज के प्रबंधकों को जहाज के लिए तत्काल बचाव सेवाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।' बचाव अभियान में भाग लेने वाले तटरक्षक जहाजों में से एक पर सवार चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। जहाज के 24 सदस्यीय चालक दल में रूस का एक, फिलीपीन के 20, यूक्रेन के दो और जॉर्जिया का एक व्यक्ति शामिल है। इससे पहले एसडीएमए के सदस्य सचिव शेखर कुरियाकोस ने संवाददाताओं के साथ साझा किए गए वॉयस नोट में कहा कि समुद्र में खतरनाक सामग्री के गिरने की सूचना तट रक्षक बल से मिली है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।