Ransom Demand Leads to Assault Case in Deoghar 18 Accused रंगदारी नहीं देने पर बस चालक से मारपीट, 18 पर मामला दर्ज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRansom Demand Leads to Assault Case in Deoghar 18 Accused

रंगदारी नहीं देने पर बस चालक से मारपीट, 18 पर मामला दर्ज

देवघर के बिलासी टाउन निवासी राजा सिंह ने रिखिया थाना में रंगदारी के मामले में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि बस चालक से रंगदारी मांगी गई, जिससे इनकार करने पर मारपीट की गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी नहीं देने पर बस चालक से मारपीट, 18 पर मामला दर्ज

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन निवासी 46 वर्षीय राजा सिंह ने रिखिया थाना में रंगदारी को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कुल 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें तीन की पहचान नामजद रूप में की गई है जबकि 15 अन्य को अज्ञात बताया गया है। नामजद आरोपियों में डब्लू यादव, मनीष कुमार यादव और विक्की यादव शामिल हैं। राजा सिंह ने आरोप लगाया है कि बैजनाथपुर चौक पर सरेआम बस चालक से रंगदारी की मांग की गई। जब चालक ने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद चलन (टिकट या नकदी) भी छीन लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिखिया थाना पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।