20 lakhs stolen from a head constable house in Kanpur policemen live in the neighbourhood still no fear हेड कांस्टेबल के घर में 20 लाख की चोरी, आस-पड़ोस में रहते हैं पुलिसकर्मी, फिर भी खौफ नहीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News20 lakhs stolen from a head constable house in Kanpur policemen live in the neighbourhood still no fear

हेड कांस्टेबल के घर में 20 लाख की चोरी, आस-पड़ोस में रहते हैं पुलिसकर्मी, फिर भी खौफ नहीं

यूपी के कानपुर में बैखौफ चोरों ने हेड कांस्टेबल के घर वारदात कर दी। कांस्टेबल के घर 20 लाख की चोरी हो गई। कांस्टेबल के घर के आस-पड़ोस में पुलिसकर्मी रहते हैं इसके बाद भी चोरों को खौफ नहीं दिखा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
हेड कांस्टेबल के घर में 20 लाख की चोरी, आस-पड़ोस में रहते हैं पुलिसकर्मी, फिर भी खौफ नहीं

कानपुर में गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी में चोरों ने हेड कांस्टेबल के घर से नगदी, गहने समेत 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त हेड कांस्टेबल इटावा ड्यूटी गया था, जबकि पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर दरवाजा खुला हुआ, जबकि अलमारियों के ताले टूटे मिले। कांस्टेबल के आस-पड़ोस में पुलिसकर्मी रहते हैं इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात कर दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो ई-रिक्शे से आए दो संदिग्ध मकान में दाखिल होते दिखे और तीन मिनट बाद निकल गए। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

मूलरूप से औरैया के गुरुखंदा निवासी रघुराज सिंह गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी के प्रथम तल पर पत्नी अंजलि व दो बच्चों संग रहते हैं। किदवईनगर थाने में तैनात रहे हैं। इधर छह माह पूर्व उनका तबादला इटावा स्थित यूपीपीसीएल हाइडल में हो गया। रोजाना सुबह इटावा जाकर शाम को घर आते हैं। रघुराज के मुताबिक, बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने पर पत्नी बच्चों को लेकर औरैया स्थित गांव चली गई थीं। गुरुवार सुबह सात बजे घर में ताला बंदकर वह इटावा निकल गए।

शाम करीब छह बजे घर लौटे तो मेन गेट खुला पड़ा हुआ था, अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे, जबकि सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे 10,500 रुपये, दो हार, दो चेन, नौ अंगूठियां, चार सोने की चूड़ियां, कान के झाले, चांदी के गहने गायब सहित 20 लाख का माल गायब था। इस पर तुरंत गोविंदनगर इंस्पेक्टर को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशने शुरू किए। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ई- रिक्शा से चोर आए थे। तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए तो मौके पर ही भरना होगा जुर्माना

कानपुर में गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी में चोरों ने हेड कांस्टेबल के घर से नगदी, गहने समेत 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त हेड कांस्टेबल इटावा ड्यूटी गया था, जबकि पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर दरवाजा खुला हुआ, जबकि अलमारियों के ताले टूटे मिले। कांस्टेबल के आस-पड़ोस में पुलिसकर्मी रहते हैं इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात कर दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो ई-रिक्शे से आए दो संदिग्ध मकान में दाखिल होते दिखे और तीन मिनट बाद निकल गए। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

मूलरूप से औरैया के गुरुखंदा निवासी रघुराज सिंह गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी के प्रथम तल पर पत्नी अंजलि व दो बच्चों संग रहते हैं। किदवईनगर थाने में तैनात रहे हैं। इधर छह माह पूर्व उनका तबादला इटावा स्थित यूपीपीसीएल हाइडल में हो गया। रोजाना सुबह इटावा जाकर शाम को घर आते हैं। रघुराज के मुताबिक, बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने पर पत्नी बच्चों को लेकर औरैया स्थित गांव चली गई थीं। गुरुवार सुबह सात बजे घर में ताला बंदकर वह इटावा निकल गए।

शाम करीब छह बजे घर लौटे तो मेन गेट खुला पड़ा हुआ था, अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे, जबकि सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे 10,500 रुपये, दो हार, दो चेन, नौ अंगूठियां, चार सोने की चूड़ियां, कान के झाले, चांदी के गहने गायब सहित 20 लाख का माल गायब था। इस पर तुरंत गोविंदनगर इंस्पेक्टर को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशने शुरू किए। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ई- रिक्शा से चोर आए थे। तलाश की जा रही है।

|#+|

भूतल में दरोगा, पड़ोस में आईएएस का मकान : कैनाल कालोनी में अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। डबल स्टोरी कॉलोनी में रघुराज ऊपरी तल पर रहते हैं, जबकि भूतल पर दरोगा परिवार सहित रहते हैं, आसपड़ोस में भी पुलिसकर्मियों के परिवार ही रहते हैं। कुछ दूरी पर आईएएस का मकान है। इसके बावजूद दिन में चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |