iPhone 16 और iPhone 15 पर 13 हजार रुपये तक की बंपर छूट, एक हफ्ते मौका
सस्ते में आईफोन खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को Apple Days Sale में मिल रहा है। iPhone 16, iPhone 15 और अन्य मॉडल्स पर जबरदस्त डील्स का फायदा विजय सेल्स की ओर से दिया जा रहा है।
नया आईफोन खरीदना चाहते हैं और बंपर डिस्काउंट मिलने का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ। इन दिनों Apple Days Sale शुरू हो गई है और इसका फायदा Vijay Sales पर मिल रहा है। शनिवार से शुरू हुई यह सेल 1 जून तक चलेगी और इस एक हफ्ते के दौरान नए-पुराने iPhone मॉडल्स पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 16 और iPhone 15 पर तो 13 हजार रुपये तक छूट मिल रही है।

iPhone 16 सीरीज पर ये ऑफर्स
सेल के दौरान ग्राहकों को iPhone 16 सीरीज खरीदने पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 4000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनकी लिस्ट में ICICI Bank, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank कार्ड्स शामिल हैं। ऑफर्स के चलते iPhone 16 का 128GB वेरियंट 66,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि यह डिवाइस 79,900 रुपये कीमत पर लॉन्च हुआ था। ऐसे में सीधे 12,910 रुपये की छूट मिल रही है।
ग्राहक iPhone 16 Plus का बेस 128GB वेरियंट ऑफर्स के चलते 74,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन को 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐपल के लेटेस्ट लॉन्च iPhone 16e को 59,900 रुपये के ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले 47,990 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।
बात अगर प्रो मॉडल्स की करें तो iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरियंट अपने 119,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय सेल में 103,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह ग्राहक iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरियंट को 144,900 रुपये के ओरिजनल लॉन्च प्राइस के बजाय 127,650 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
iPhone 15 सीरीज भी सस्ते में खरीदें
ग्राहकों को iPhone 15 सीरीज के वनीला मॉडल को 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 58,490 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा iPhone 15 Plus को ग्राहक 66,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। सेल में iPhone 13 छूट के चलते 42,790 रुपये में खरीद पाएंगे। सभी मॉडल्स के लिए 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।