अमेरिका में बिक रहे भारत में बने iPhone, ट्रंप को ऐतराज क्यों? ऐपल CEO से की शिकायत Donald trump do not want apple to manufacture iphones in India here is why, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Donald trump do not want apple to manufacture iphones in India here is why

अमेरिका में बिक रहे भारत में बने iPhone, ट्रंप को ऐतराज क्यों? ऐपल CEO से की शिकायत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते किए ऐपल भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग करे। उन्होंने ऐपल CEO से कहा है कि वे भारत के बजाय अमेरिका में ही प्रोडक्शन को बढ़ावा दे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में बिक रहे भारत में बने iPhone, ट्रंप को ऐतराज क्यों? ऐपल CEO से की शिकायत

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी iPhone ने बीते कुछ साल में चीन के बजाय भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ाई और इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप नाखुश हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल CEO टिम कुक से कहा है कि वे भारत में आईफोन प्रोडक्शन ना बढ़ाएं। ट्रंप का कहना है कि ऐपल को अमेरिका में ही ऐपल डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहिए। हालांकि, अभी सबसे ज्यादा आईफोन चीन में बनते हैं और इसके बाद भारत दूसरी पोजीशन पर है।

ट्रंप ने ऐपल CEO टिम कुक से कहा, "मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें।" उनकी मांग है कि अमेरिका में जॉब्स जेनरेट करने के लिए और निवेश बढ़ाने के लिए अमेरिका में ही उत्पादन बढ़ाया जाए। ट्रंप ने कहा कि भारत एक हाई टैरिफ वाला देश है, जहां अमेरिकी प्रोडक्ट्स आसानी से बेचे नहीं जा सकते। वहीं, भारत ने अमेरिका से होने वाले इंपोर्ट पर टैरिफ हटाने की पेशकश की है।

बता दें, अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने से पहले ऐपल ने आनन-फानन में कई हवाई जहाजों में भरकर आईफोन यूनिट्स अमेरिका मंगवाए थे, जिससे उन्हें कम खर्च पर अमेरिका में बेचा जा सके।

ट्रंप को भारत में बने iPhone का अमेरिका में बेचा जाना पसंद नहीं आ रहा। फिलहाल अमेरिका में ना के बराबर आईफोन प्रोडक्शन होता है और टेक्सास में बने प्लांट को मुख्य रूप से सर्वर और बाकी प्रोडक्ट्स के लिए बनाया गया है और यह आईफोन्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन नहीं कर सकता। चीन और भारत के मुकाबले अमेरिका में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की कॉस्ट भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus पर डील, मिल रही पूरे 13 हजार रुपये की छूट

भारत में तेजी से बढ़ा है iPhone प्रोडक्शन

ऐपल ने भारत में iPhone उत्पादन में तेजी से बढ़त की है। मार्च, 2025 तक पिछले 12 महीनों में, भारत में 22 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhones का प्रोडक्शन हुआ, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा है। तमिलनाडु, खासकर श्रीपेरंबदूर, iPhone मैन्युफैक्चरिंग का मुख्य केंद्र बन गया है, जहां Foxconn, Pegatron और Tata Electronics जैसे पार्टनर्स काम करते हैं।

आईफोन मेकर कंपनी की योजना साल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स का प्रोडक्शन भारत में करने की है। हालांकि, अब ट्रंप के बयान के बाद कंपनी अपनी स्ट्रेटजी बदल सकती है।

ये भी पढ़ें:Google Pay ऐप के पांच सीक्रेट फीचर्स, ट्राई करते हुए बड़ी बचत कर पाएंगे आप

चीन में बन रहे हैं सबसे ज्यादा iPhone

बता दें, आईफोन का सबसे बड़ा हिस्सा करीब 75 प्रतिशत पड़ोसी देश चीन में मैन्युफैक्चर होता है। इसके अलावा करीब 17 प्रतिशत आईफोन यूनिट्स का प्रोडक्शन भारत में किया जा रहा है और बाकी के 8 प्रतिशत डिवाइसेज अन्य देशों (जैसे- वियतनाम और मलेशिया वगैरह) में मैन्युफैक्चर किए जाते हैं। दरअसल, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की कॉस्ट चीन से 5-8 प्रतिशत तक ज्यादा है, लेकिन ऐपल चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।