बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus पर डील, मिल रही पूरे 13 हजार रुपये की छूट amazing deal on iPhone 16 plus on flipkart get it on 13000 rupees discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazing deal on iPhone 16 plus on flipkart get it on 13000 rupees discount

बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus पर डील, मिल रही पूरे 13 हजार रुपये की छूट

खास डिस्काउंट के साथ iPhone 16 Plus खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को Flipkart पर मिल रहा है। इस डिवाइस को करीब 13 हजार रुपये की छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus पर डील, मिल रही पूरे 13 हजार रुपये की छूट

बड़े डिस्प्ले वाला लेटेस्ट iPhone खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर जबरदस्त डील का फायदा दिया जा रहा है। लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप के iPhone 16 Plus डिवाइस को खास डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है और बैंक ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है। इस डिवाइस में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल फीचर दिया गया है और ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है।

iPhone 16 Plus का 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 79,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को पिछले साल 89,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस तरह सीधे-सीधे इस डिवाइस पर करीब 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहकों को अन्य चुनिंदा ऑफर्स का फायदा भी इस डिवाइस पर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

इन ऑफर्स के साथ सस्ते में iPhone 16 Plus

खास डिस्काउंट के बाद 79,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड डिवाइस के लिए अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 4000 रुपये तक अधिकतम 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इफेक्टिव प्राइस 75,999 रुपये रह जाता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को भी 40,150 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है।

ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ऐसे हैं iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशंस

पिछले साल सितंबर में लॉन्च यह डिवाइस 6.7 इंच के Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460ppi है। डिस्प्ले में HDR, True Tone, और Haptic Touch जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फोन में Apple का लेटेस्ट A18 चिपसेट है, जो 8GB RAM के साथ आता है, जिससे यह डिवाइस तेज और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है। स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, और 512GB के ऑप्शंस मिल जाते हैं। iPhone 16 Plus iOS 18 पर चलता है, जिसमें Apple Intelligence फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर 4000 रुपये के इयरबड्स FREE

कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का मुख्य कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो Sensor-shift OIS और PDAF जैसे टेक के साथ आता है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है, जो Time-of-Flight (ToF) और ऑटोफोकस ऑफर करता है। यह कैमरा सेटअप 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

iPhone 16 Plus में 4674 mAh की बैटरी है, जो 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है। चार्जिंग के लिए यह डिवाइस USB-C पोर्ट के साथ आता है और MagSafe और Qi 2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।