RPF IG Amiy Nandan Sinha Inspects Security at Prayagraj Railway Station Amid Alerts आईजी आरपीएफ ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को किया सतर्क, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRPF IG Amiy Nandan Sinha Inspects Security at Prayagraj Railway Station Amid Alerts

आईजी आरपीएफ ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को किया सतर्क

Prayagraj News - रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिरीक्षक अमिय नन्दन सिन्हा ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारी थे। उन्होंने सुरक्षा बलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
आईजी आरपीएफ ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को किया सतर्क

अलर्ट को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) अमिय नन्दन सिन्हा ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुदीप कुमार घोष के अलावा खोजी कुत्ता एवं बम निरोधक दस्ते टीम के अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने स्टेशन परिसर के अलावा ट्रेनों में गहन जांच की। महानिरीक्षक ने स्टेशन परिसर में तैनात सुरक्षा बलों, लोको पायलटों तथा ट्रेन मैनेजरों को ब्रीफ करते हुए वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, सिटी व सिविल लाइंस साइड सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यात्रियों के सामानों की जांच भी करवाई। इसी तरह प्रयागराज के अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।