UP Bareilly Man Married Hindu Girl After love affair via Instagram Suhana Changed Religion इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, घर से भागी सुहाना बनी सोनी, शिवम संग लिए सात फेरे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly Man Married Hindu Girl After love affair via Instagram Suhana Changed Religion

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, घर से भागी सुहाना बनी सोनी, शिवम संग लिए सात फेरे

बरेली में एक जोड़े ने अनोखी शादी की। पहले दोनों के बीच प्यार इंस्टाग्राम पर हुआ। फिर लड़की अपने घर से भागकर बरेली आ गई और इसके बाद दोनों ने सनातन पद्धति से शादी की और एक दूसरे के हो गए।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीThu, 8 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, घर से भागी सुहाना बनी सोनी, शिवम संग लिए सात फेरे

बरेली में एक जोड़े ने अनोखी शादी की। पहले दोनों के बीच प्यार इंस्टाग्राम पर हुआ। फिर लड़की अपने घर से भागकर बरेली आ गई और इसके बाद दोनों ने सनातन पद्धति से शादी की और एक दूसरे के हो गए। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद समुदाय विशेष की सुहाना ने सनातन पद्धति से शिवम से शादी कर अपना नाम सोनी मौर्य रख लिया। उसने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बिना दबाव के सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में थाना मूढ़ापांडे के खाई खेड़ा गांव की रहने वाली सुहाना ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती बरेली के गांव गुनाहड्डू निवासी शिवम मौर्य से हुई। बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हुआ तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शिवम के घर वाले शादी को तैयार थे लेकिन सुहाना का समुदाय अलग होने के कारण घर में विरोध शुरू हो गया। इस पर वह आठ दिन पूर्व घर छोड़कर शिवम के पास बरेली आ गई।

ये भी पढ़ें:टीचर ने पांचवीं के बच्चे को चोरी के शक में डंडे से पीटा, पीठ और आंख के पास निशान

मंगलवार को दोनों सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के पास पहुंचे। सुहाना ने शुद्धिकरण कराकर सनातन पद्धति से शिवम से शादी करने की बात कही। इस पर पंडित केके शंखधार ने शुद्धिकरण के बाद उनका विवाह सम्पन्न कराया। सुहाना ने अब अपना नाम सोनी मौर्य रख लिया है।

सुहाना उर्फ सोनी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म स्वीकार कर शिवम से शादी की है। सोनी ने परिजन से दोनों लोगों को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। सोनी का कहना है कि उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं है क्योंकि दोनों के समुदाय अलग हैं। ऐसे में उसे डर है कि उसके परिवार वाले उसपर या उसके पति पर हमला कर दे सकते हैं।