Prime Minister Narendra Modi during a meeting with secretaries of ministries to review preparedness in light of recent national security-related developments, in New Delhi. (PMO via PTI Photo) (PTI05_08_2025_000104B)
India Pakistan Tension LIVE: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। बैठक के बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को पूरा सपोर्ट दिया है। इसके बाद हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि हम सभी ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना की तारीफ की है। इसके साथ ही हमने सरकार को अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के लाहौर में जबरदस्त धमाके हुए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे तेज धमाका लाहौर एयरपोर्ट के पास हुआ। इससे पहले बुधवार को भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान में तमाम आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया था।
Operation Sindoor: के तहत भारतीय मिसाइल हमलों में कई आतंकी मारे गए। इनका धमाका इतना तेज था कि पूरी दुनिया को इसकी धमक सुनाई दी, तमाम वैश्विक नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से इस लड़ाई को और ज्यादा न बढ़ाने के लिए कहा। हालांकि इन सब सलाहों का पाकिस्तान पर कोई असर नहीं पड़ा। पाकिस्तानी आर्मी लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रही है, कल हुए ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों पर भी गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसमें दर्जन भर से ज्यादा नागरिक काल के गाल में समा गए.. इनमें से ज्यादातर बच्चे थे। भारतीय सेना की तरफ से भी इस हमले का माकूल जवाब दिया गया। फिलहाल दोनों देशों के बीच में तनाव जारी है। इस गोलीबारी के बाद लोगों को गांवो से हटा लिया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख ने सीमावर्ती गुरुद्वारों को विस्थापित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
8 May 2025, 05:06:13 PM IST
India Pakistan Tension update: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लेह में ड्रोन और यूएवी उड़ाने पर प्रतिबंध
India Pakistan Tension update: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए लेह जिले में ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने विश्वसनीय जानकारी और राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा ड्रोन या यूएवी के “संभावित दुरुपयोग” को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। लेह के जिला मजिस्ट्रेट संतोष सुखदेव ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों या निजी व्यक्तियों द्वारा ड्रोन और यूएवी उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया और कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह आदेश लोगों की सुरक्षा के हित में जारी किया गया है।
8 May 2025, 03:31:23 PM IST
India Pakistan Tension update: भारत के सैन्य ठिकानों पर पाक के हमले की कोशिश नाकाम
India Pakistan Tension update: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए और हताश पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली भी ध्वस्त कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सात और आठ मई की रात में पाकिस्तान ने उत्तरी एवं पश्चिमी भारत के अनेक सैन्य ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की जिनमें अवंतीपुरा , श्रीनगर , जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला , जालंधर , लुधियाना, आदमपुर, बटिंडा, चंडीगढ, नाल फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को भारत की एकीकृत वायु रक्षा प्रणालियों ने नष्ट कर दिया।
8 May 2025, 02:42:28 PM IST
India Pakistan Tension update: भारतीय सेना ने कराची-लाहौर पर ड्रोन हमला किया, पाक सेना का नया दावा
India Pakistan Tension update: पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के लाहौर और कराची में कई जगहों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारतीय ड्रोन्स लगातार पाकिस्तानी एयरस्पेस में आ रहे हैं।
भारत की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
8 May 2025, 02:33:28 PM IST
India Pakistan Tension update: सभी विभागों के सचिवों के साथ पीएम मोदी की बैठक
India Pakistan Tension update: प्रधानमंत्री मोदी की सभी विभागों के सचिवों के साथ मीटिंग जारी।
8 May 2025, 02:14:54 PM IST
India Pakistan Tension update: पाकिस्तान ने हमला किया तो करारा जवाब देंगे: विदेश मंत्री एस जयशंकर
India Pakistan Tension update: सर्वदलीय बैठक के बाद ईरान के साथ हुई बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारी सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अगर पाकिस्तान हमला करता है तो हम फिर उन्हें करारा जवाब देंगे।
8 May 2025, 01:52:23 PM IST
India Pakistan Tension update: कश्मीर से निकल जाओ, तनाव के बीच इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए फिर जारी की एडवायजरी
India Pakistan Tension update: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल ने एक बार फिर से अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। इजरायली एंबेसी ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह जितनी जल्दी हो सके कश्मीर छोड़ दें।
8 May 2025, 01:22:41 PM IST
India Pakistan Tension update: 100 से ज्यादा आतंकी मारे, केंद्रीय रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
India Pakistan Tension update: सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना अपनी एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने कहा कि सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
8 May 2025, 12:56:23 PM IST
India Pakistan Tension update: विपक्ष एकमत से सरकार के साथ: रिजिजू
India Pakistan Tension update: सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष एक मत से सरकार के साथ है। इस घड़ी में हम सब साथ हैं।
8 May 2025, 12:54:23 PM IST
India Pakistan Tension update: मैंने केंद्र सरकार और सेना की तारीफ की : ओवैसी
India Pakistan Tension update: लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा, " सर्वदलीय बैठक में मैंने केंद्र सरकार और भारतीय फौज की तारीफ की। मैंने सरकार के मांग की कि हमें टीआरएफ के खिलाफ वैश्विक कैंपेन चलाने की जरूरत है। इतना ही नहीं हमें चीन को भी समझाने की जरूरत है क्योंकि हमारा व्यापार उनके साथ बहुत ज्यादा है।
8 May 2025, 12:48:32 PM IST
India Pakistan Tension update: केंद्रीय सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक के संंपन्न होने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की
India Pakistan Tension update: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा सरकार को पूरा सपोर्ट है। सभी ने फुल सपोर्ट किया है। कुछ ऐसी बातें है, जिनके बारे में बाहर बात नहीं की जा सकती है।
8 May 2025, 12:42:48 PM IST
India Pakistan Tension update: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है, सभी नेता बाहर निकल रहे हैं।
India Pakistan Tension update: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। सभी नेता बाहर निकल आए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई थी यह मीटिंग।
8 May 2025, 12:30:57 PM IST
India Pakistan Tension update: पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल के बीच हाईलेवल मीटिंग
India Pakistan Tension update: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच में हाई लेवल मीटिंग पूरी हुई।
8 May 2025, 11:59:41 AM IST
India Pakistan Tension update: विपक्ष को जानकारी देना सरकार का दायित्व : किरेन रिजिजू
India Pakistan Tension update: सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चल रहे घटनाक्रम के बारे में सरकार के मत से विपक्ष को परिचित कराना सरकार का दायित्व होता है। इसलिए यह बैठक की जा रही है। सभी पार्टी के सदस्यों को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी।
8 May 2025, 10:55:55 AM IST
India Pakistan Tension update: कुछ देर में शुरू होगी सर्वदलीय बैठक, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे
India Pakistan Tension update: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं।
8 May 2025, 10:21:21 AM IST
India Pakistan Tension update: पंजाब के मोगा में पटाखे जलाने या आतिशबाजी जलाने पर बैन
India Pakistan Tension update: सीमा पर जारी तनाव के बीच पंजाब के मोगा प्रशासन ने किसी भी तरह की आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी भी तरह के हालात से निपटने की तैयारी चल रही है। ऐसे में आतिशबाजी लोगों में अफरा तफरी फैला सकती है। इस वजह से इस पर बैन लगाया गया है।
8 May 2025, 09:48:14 AM IST
India Pakistan Tension update: पंजाब पुलिस ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द
India Pakistan Tension update: सीमा पर जारी तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने सभी अधिकारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
8 May 2025, 09:33:17 AM IST
India Pakistan Tension update: पाकिस्तान के लाहौर में जबरदस्त धमाके
India Pakistan Tension update: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से दशहत में आए पाकिस्तानियों के लिए खतरे की घंटी बजी है। पाक की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले लाहौर में गुरुवार सुबह जबरदस्त धमाके हुए।
8 May 2025, 09:15:03 AM IST
India Pakistan Tension update: सोशल मीडिया पर चल रहा है; भारतीय जेट गिराने के दावे का सबूत मांगने पर पाकिस्तानी रक्षामंत्री
India Pakistan Tension update: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि भारतीय वायुसेना का एक विमान गिरा दिया गया है। हालांकि जब उनसे इसका कोई ठोस सबूत मांगा गया तो उन्होंने कहा कि यह पूरे सोशल मीडिया पर चल रहा है।
8 May 2025, 08:40:05 AM IST
India Pakistan Tension update: सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का कहर, तबाह हुए आतंकी ठिकाने
India Pakistan Tension update: भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर अब सामने दिखाई देने लगा है। मक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा शेयर किए गए पहले और अब की तस्वीरों में बहावलपुर के मुदरीके में मिसाइलों का असर साफ दिखाई दे रहा है।
8 May 2025, 08:24:34 AM IST
India Pakistan Tension update: भारतीय सेना का जवान पाकिस्तानी गोलीबारी में हुआ शहीद
India Pakistan Tension update: जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में बुधवार को भारतीय सेना का एक जवान लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए।
8 May 2025, 08:08:58 AM IST
India Pakistan Tension update: भारत ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उमर अब्दुल्ला
India Pakistan Tension update: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह तय था कि भारत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
8 May 2025, 07:36:36 AM IST
India Pakistan Tension update: पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना का जवाब
India Pakistan Tension update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तानी सेना बौखलाई हुई है। 7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से हल्के हथियारों और आर्टीलरी से पुंछ, अखनूर, कुपवाड़ा, बारामूला और उरी सेक्टर में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
8 May 2025, 07:33:00 AM IST
India Pakistan Tension update: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन
India Pakistan Tension update: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि बुधवार तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
8 May 2025, 07:17:48 AM IST
India Pakistan Tension update: सीमावर्ती इलाकों से विस्थापित लोगों के लिए आगे आई एसजीपीसी, खोले सरायों के दरवाजे
India Pakistan Tension update: पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से सीमावर्ती गांवों के लोगों को वहां से हटाना पड़ा। इसकी वजह से इनके रहने-खाने का संकट पैदा हो गया। ऐसे मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपने गुरुद्वारों के दरवाजे खोलने का ऐलान किया। इसके साथ ही इन सभी के लिए सामुदायिक भोजन (लंगर) की भी व्यवस्था का भी कहा।
8 May 2025, 07:11:18 AM IST
India Pakistan Tension update: बॉर्डर पर स्थित गांवों के ऊपर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी
India Pakistan Tension update: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर पाक आर्मी की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से रिहायशी इलाकोंं में फायरिंग की गई। इस फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गई।