Tensions Rise India Prepares for Possible Pakistani Retaliation After Strikes पाकिस्तान के हमले की आशंका के बीच भारत की तैयारियां, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsTensions Rise India Prepares for Possible Pakistani Retaliation After Strikes

पाकिस्तान के हमले की आशंका के बीच भारत की तैयारियां

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। भारत ने कई शहरों में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल करवाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य और कूटनीतिक कदम उठाए हैं। पाकिस्तान...

डॉयचे वेले दिल्लीThu, 8 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के हमले की आशंका के बीच भारत की तैयारियां

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.ऐसे में जानिए क्या क्या तैयारियां कर रहा है भारत.भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ अलग अलग स्थानों पर हमलों के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है.इस बीच, आने वाली स्थिति से निपटने के लिए भारत कई तरह के कदम उठा रहा है.बुधवार सात मई को पूरे देश में युद्ध जैसी स्थिति के समय उठाए जाने वाले जरूरी कदमों की ड्रिल करवाई गई.कई शहरों में हवाई रेड की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए गए.मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ शहरों में हवाई हमले की स्थिति की भी नकल की गई जिसके तहत लोगों को निकाला गया और आपात सेवाओं के कर्मचारियों को तैनात किया गया. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिकामीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ शहरों में बम धमाकों की भी नकल की गई.कुछ मिनटों के लिए ब्लैकआउट भी करवाए गए.राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कम से कम 55 स्थानों पर मॉक ड्रिल करवाई गई.इस बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भी भारत कई कदम उठा रहा है.विदेश मंत्री एस जयशंकर दिन भर कई देशों के नेताओं से बात कर रहे.उन्होंने खुद एक्स पर बताया कि उन्होंने जापान, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के विदेश मंत्रियों और कतर के प्रधानमंत्री (जो विदेश मंत्री भी हैं) से बात की और भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर चर्चा की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक दुनिया के कई नेताओं ने दोनों देशों को पीछे हटने की अपील की है.अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा, "मैं चाहता हूं कि वो रुक जाएं" इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराकची गुरुवार को नई दिल्ली में जयशंकर से मिलने वाले हैं.वो कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान भी गए थे.ईरान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है.क्या हमला कर सकता है पाकिस्तान?जानकारों का कहना है कि अब भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के अगले कदमों पर निर्भर रहेगी.वरिष्ठ पत्रकार संजय कपूर ने डॉयचे वेले से कहा, "अगर पाकिस्तानी कोई छोटी कार्रवाई करता है जिसमें भारत में गिने चुने लोगों को नुकसान होता है तो उसे तो भारत नजरअंदाज कर सकता है. लेकिन अगर बड़ा नुक्सान हुआ तो हिंदुस्तान जवाबी हमला करेगा"हालांकि रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने न्यू यॉर्क टाइम्स से कहा है कि पाकिस्तान "डी-एस्केलेट" करने के लिए तैयार है.बीबीसी के मुताबिक बुधवार रात पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और यह "हमारी तरफ से उनके लिए जवाब था"समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक शरीफ ने भारत के हमले में पाकिस्तान में मारे गए लोगों का बदला लेने की भी कसम ली.कुछ विश्लेषक यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान अपनी साख बचाने के लिए कुछ कर सकता है.काउन्सिल फॉर स्ट्रेटेजिक एंड डिफेंस रिसर्च के निदेशक हैप्पीमोन जेकब ने एएफपी को बताया, "भारत के सीमित उद्देश्य पूरे हो गए हैं.पाकिस्तान का सीमित उद्देश्य है कि वह देश के अंदर और दुनिया के सामने अपनी साख बचाने के लिए जवाबी हमला करे.तो यह हो सकता है".

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।