मेड इन चाइना था लाहौर का HQ-9 डिफेंस सिस्टम, भारत की ढाल के आगे है पिद्दी; सेना ने किया खाक
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर बिना उकसावे के फायरिंग के बाद भारत ने अपनी ताकत दिखा दी है। भारतीय सेना ने लाहौर में तैनात चीनी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब अब उसी भाषा में मिल रहा है। गुरुवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाते हुए HQ-9 सिस्टम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि यह जवाबी हमला उसी तीव्रता और क्षेत्र में किया गया है, जिस प्रकार की कार्रवाई पाकिस्तान ने की थी। खास बात यह भी है कि पाकिस्तान का यह डिफेंस सिस्टम मेड इन चाइना था।
मेड इन चाइना HQ-9 मलबे में तब्दील
HQ-9 एक चीनी सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसे पाकिस्तान ने 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था। इसकी रेंज 125 से 200 किलोमीटर बताई जाती है और यह एक साथ 100 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है। पाकिस्तान इस सिस्टम को भारत के S-400 के मुकाबले का बताता रहा है, लेकिन तकनीकी स्तर पर HQ-9 कहीं नहीं टिकता।
भारतीय डिफेंस सिस्टम के सामने है पिद्दी
जहां भारत का S-400 सिस्टम 400 किलोमीटर की रेंज में काम करता है और तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हो सकता है, वहीं HQ-9 को ऑपरेशनल होने में आधे घंटे से ज्यादा वक्त लगता है। इस हमले ने पाकिस्तान की चीन पर आधारित सुरक्षा प्रणाली की पोल खोल दी है।
पाकिस्तान को दिया उसी की भाषा में जबाव
गौरतलब है कि पाकिस्तानी फौज बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों- कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी में भारी मोर्टार और तोपों से बमबारी कर रही है। इस हमले में अब तक 16 मासूम नागरिकों की जान जा चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत ने स्पष्ट किया है कि उसे यह जवाबी हमला मजबूरी में करना पड़ा ताकि पाकिस्तान की आक्रामकता पर रोक लगाई जा सके। रक्षा मंत्रालय ने दो टूक कहा है कि भारत किसी भी प्रकार की बढ़त बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है, लेकिन अगर भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ, तो उसका जवाब ज़रूर मिलेगा और वह भी कड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।