CM Nitish Kumar s Visit Stadium Inspection and Development Camp in Teghra मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCM Nitish Kumar s Visit Stadium Inspection and Development Camp in Teghra

मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर

फोटो नंबर:14, तेघड़ा बाजार में बांस-बल्ले से बैरिकेटिंग कर सड़क को घेरा जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री के आने को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर प्रशासन द्रुत गति से तैयारी करने में लगे हुए हैं। नीतीश कुमार खेलगांव बरौनी में नवनिर्मित स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। साथ ही चल रहे खेल में खिलाड़ियों से मिलते हुए संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री का पिढौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर अनुमंडल मैदान में उतरने के बाद खेलगांव के लिए रवाना होंगे। खेलगांव के बाद पिढ़ौली में 4.10 में डॉ अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों को अनुदान की राशि, चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड , प्रोत्साहन राशि आदि का वितरण किया जाना है। 4.40 में पिढौली में ही महिला संवाद में भी भाग लेना है। इसके बाद वे हैलीकॉप्टर से बेगूसराय रवाना होंगे। विस्थापित परिवारों को पर्चा मिलने की संभावना एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा गुप्ता लखमिनियां बांध पर रह रहे कटाव पीड़ितों को जमीन का पर्चा भी देने की योजना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगभग 6 सौ परिवारों को पर्चा देना है। इसके साथ ही पिढ़ौली में डॉ. अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के अन्तर्गत 22 स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जाएगा। एसडीएम के अनुसार इस मौके पर जिला एवं अनुमंडल व प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है बैरिकेटिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर अनुमंडल कार्यालय से लेकर तेघड़ा बाजार गौशाला तक बैरिकेटिंग की जा रही है। सड़क के दोनों तरफ बांस लगाकर बैरिकेटंग के लिए खंभा खूंटा गाड़ा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।