रसायन विभाग की कार्यशाला में प्रतिभागियों को मिली ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय वर्कशाप के दूसरे दिन लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्हें विभिन्न प्रयोगशालाओं में हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग प्रदान की गई।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशाप के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों को चार ग्रुप में विभाजित कर विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं में इनको हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग दिया गया। प्रतिभागियों ने विभाग के विभिन्न शिक्षकों के निर्देशन में टीएलसी, सीसी, यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, पीएच मीटर, कंडक्टिविटी मीटर, कलरीमीटर, वेइंग बैलेंस एवं माइक्रो पीपेट आधारित टेक्निक्स एवं इंस्ट्रूमेंट पर स्वयं प्रैक्टिकल किया। टीएलसी एवं सीसी की ट्रेनिंग प्रो. नवेदउल हक ने दी। पीएच मीटर, कंडक्टिविटी मीटर एवं वेइंग बैलेंस के प्रयोग को प्रो. राम कुमार ने विस्तार से बताया।
डॉ. अभय नंदा श्रीवास्तव एवं डॉ. प्रियरंजन कुमार ने यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर एवं माइक्रो पीपेट पर प्रतिभागियों को महारथ हासिल करवाया। कलरीमीटर से प्रतिभागियों को जयनाथ कुमार ने अवगत कराया। विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने आज के टेक्निकल सेशन की अध्यक्षता की और कहा कि विश्वविद्यालय का रसायन विज्ञान विभाग पूरे बिहार में इकलौता विभाग बन गया है, जहां पूरे बिहार से आए स्नातक, परास्नातक एवं शोध छात्रों को इस तरह विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स पर प्रैक्टिकल वर्कशॉप करवाया गया है। कृति मिलन, राजीव रंजन, धनंजय, भावना, गुलशन, अभय, गौरव, कुंदन, रविराज, पूनम, मोनाली, अनीता, सुधा, तान्या, श्रुति, समर, सुजल, एहतेशाम, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. कल्पना, अरुणा सिंह, मो. आलम, हरिशंकर ओझा, विकास आदि इस वर्कशाप के दौरान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।