Panchayat Employment Worker Threatened and Robbed at Gunpoint in Baria रोजगार सेवक को बंधक बनाया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPanchayat Employment Worker Threatened and Robbed at Gunpoint in Baria

रोजगार सेवक को बंधक बनाया

बैरिया के बगही बघंमबरपुर पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक अभिजीत कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर आरोप है कि रंजीत कुमार ने उन्हें कट्टा सटाकर बंधक बनाया और सरकारी अभिलेख छीन लिए। उन्होंने जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 9 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सेवक को बंधक बनाया

बैरिया। श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र की बगही बघंमबरपुर पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक अभिजीत कुमार ने श्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि छाती पर देशी कट्टा सटाकर उसे बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस दौरान सरकारी अभिलेख भी छीनकर भागने का आरोप लगाया है। बगही बागंबरपुर के मुखिया अनिल कुमार ने फोन पर कहा कि खेल मैदान वार्ड संख्या 5 में कार्य हो रहा है। आकर देख लीजिए। पीआरएस वहां खेल मैदान में जब पहुंचा तो रंजीत कुमार जो अनिल कुमार का सगा छोटा भाई और चंदन कुमार समेत दर्जनों लोग वहां पहले से ही उपस्थित थे।

जैसे ही रोजगार सेवक खेल मैदान में पहुंचा तो रंजीत कुमार के द्वारा देशी कट्टा निकाल कर मेरे सीने पर लगाकर मुझे बंधक बना लिया।कहा कि तुम भटवलिया माइनर पोईन की सफाई का डिमांड लगाकर भुगतान करा दो ,नहीं तो जान से मार देंगे। मेरा भी गृह प्रखंड बैरिया ही है। रोजगार सेवक का कहना है कि वह इनकार किया। इतने पर मेरे साथ मुखिया अनिल कुमार एवं चंदन कुमार एवं अन्य दर्जनों लोग हाथापाई करने लगे। बाइक का प्लक तार निकाल दिए और चाभी छीन लिए और झोला में रखे अभिलेख सरकारी कागज मुखिया अनिल कुमार निकाल लिए। चंदन कुमार ने मेरे गले का सोने का चैन जो करीब 10 ग्राम का था। जिसकी कीमत 40000 रुपए है। निकाल लिए। पंचायत रोजगार सेवक अभिजीत कुमार थाने में आवेदन देख सुरक्षा की मांग की है।इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है। जबकि थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।