Tragic Road Accidents in Chandpur Two Lives Lost सड़क हादसों में दो की मौत, परिजनों में कोहराम , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Road Accidents in Chandpur Two Lives Lost

सड़क हादसों में दो की मौत, परिजनों में कोहराम

Bijnor News - चांदपुर तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सुदेव, जो कि फैक्टरी से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मारा गया, और नजाकत, जो बारात में शामिल होने के दौरान एक स्कूल बस की टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में दो की मौत, परिजनों में कोहराम

चांदपुर तहसील क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव सुनगढ़ निवासी सुदेव (53 वर्ष) पुत्र दौलत सिंह चांदपुर में फैक्टरी में कार्य करता है। बुधवार देर रात फैक्ट्री से ड्यूटी करके साइकिल से अपने घर सुनगढ़ जा रहा था। जैसे ही सुदेव क्षेत्र के गांव धुंधली के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें सुदेव की मौके पर ही मौत हो गई। सुदेव के परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

वहीं, दूसरी घटना में थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव मुंढाला निवासी नजाकत (30) पुत्र लियाकत गांव पाडला में एक बारात में शामिल होने बाइक से जा रहा था। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव धीमरपुरा के समीप स्कूल की बस ने नजाकत की बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नजाकत घायल हो गया। राहगीरों की मदद से नजाकत को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ लाया गया। जहां चिकित्सक ने नजाकत को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक नजाकत के परिजनो की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।