Prateik Babbar Breaks Silence On Being Presumed Gay In Hollywood Actors Are Open And Accepted लोगों को लगता था प्रतीक हैं गे, अब एक्टर बोले- बॉलीवुड में अब भी यह बड़ा टैबू है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrateik Babbar Breaks Silence On Being Presumed Gay In Hollywood Actors Are Open And Accepted

लोगों को लगता था प्रतीक हैं गे, अब एक्टर बोले- बॉलीवुड में अब भी यह बड़ा टैबू है

प्रतीक बब्बर ने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों को झेला है। अब उन्होंने बताया कि क्यों एक समय पर लोगों को लगता था कि वह गे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हॉलीवुड में इसको लेकर अब सब ओपन हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
लोगों को लगता था प्रतीक हैं गे, अब एक्टर बोले- बॉलीवुड में अब भी यह बड़ा टैबू है

प्रतीक बब्बर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने एक बार कहा था कि वह थक गए हैं लोगों को बताकर कि वह गे नहीं हैं। अब प्रतीक ने अपने उस स्टेटमेंट पर दोबारा रिएक्शन दिया है। प्रतीक ने बताया कि आखिर कहां से ये सब अफवाह आई हैं। प्रतीक का कहना है कि उन्हें लड़के डायरेक्ट हिट करते थे। प्रतीक ने यह भी का कि बॉलीवुड में अब भी गे होना एक बड़ा टैबू है।

कैसे शुरू हुई अटकलें

यह बताते हुए कि यह अटकलें कहां से शुरू हुई, प्रतीक ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह अटकलें कहां से शुरू हुई। शायद इसलिए क्योंकि मैंने कोबाल्ट ब्लू फिल्म की। इसके अलावा, मुझे लगता है कि मेरे करियर के शुरुआत में, जब मैं 20 साल का था, मुझे गे लोगों से बहुत ज्यादा ध्यान मिल रहा था। मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव डाला जा रहा था, और यह काफी सीधे तौर पर था।'

उन्होंने कहा, 'उस समय जब हम 20 साल के थे, हम ओपन माइंडेड थे। हमें कभी यहां से हाथ लगता कभी कहीं से। आपको ध्यान से और स्मार्टली यह हैंडल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:प्रतीक बब्बर बोले- शादी टूटी तो जाग गया था अंदर का जानवर, सुंदर लड़कियों को…

बॉलीवुड में है टैबू

प्रतीक ने यह भी कहा, 'अब भी बॉलीवुड में गे होना एक टैबू है। अब भी हू-हा हो जाता है, लेकिन सोचो यार वह भी इंसान हैं। प्यार तो प्यार होता है। वहीं हॉलीवुड में एक्टर्स ओपन होते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।