India-Nepal Border Security Heightened with New Check Posts Amid Terror Alert पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश पर लगी रोक , Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIndia-Nepal Border Security Heightened with New Check Posts Amid Terror Alert

पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश पर लगी रोक

दोनों देशों के बीच खुली सीमा को सील करने की तैयारी मधवापुर से लौकही

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 9 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश पर लगी रोक

दोनों देशों के बीच खुली सीमा को सील करने की तैयारी मधवापुर से लौकही तक बनाये गये 10 अतिरिक्त चेक पोस्ट होटल व रेस्टोरेंट में चलाया जा रहा तलाशी अभियान मधुबनी, विधि संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। दोनों देशों के बीच पगडंडियों से लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। मुख्य मार्गों पर सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस बल के जवान पैनी नजर रख रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीमा सील करने की भी तैयारी है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

निगरानी को पुख्ता करने के लिए जिले की नेपाल से लगती सीमा पर 10 नये चेकपोस्ट बनाये गये हैं। कई अन्य पोस्ट बनाने की तैयारी है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के लिए पूर्व से बनाये गये सशस्त्र सीमा बल के चेक पोस्ट के अलावा अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाये जा रहे हैं। मधवापुर से लौकही तक नेपाल सीमा के पास अबतक 10 चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। एसएसबी द्वारा संचालित चेक पोस्ट पर भी जिला पुलिस बल को लगाया गया है। सीमा पर एसएसबी व मधुबनी पुलिस 24 घंटे ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर रही है। बॉर्डर व इसके आसपास से आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। पूरी तरह वेरिफिकेशन के बाद ही लोगों को आगे बढ़ने दिया जा रहा है। एसएसबी नेपाल पुलिस से भी लगातार संपर्क में हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बॉर्डर के आसपास के सभी होटल, रेस्टोरेंट व लॉजों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मधुबनी टाउन सहित झंझारपुर, बेनीपट्टी, जयनगर थानाध्यक्ष को भी होटल व रेस्टोरेंट में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी व जिला पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही है। पूर्व से एसएसबी द्वारा संचालित चेक पोस्ट के अलावा नये चेक पोस्ट बनाये गये हैं। नेपाल आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। योगेन्द्र कुमार, एसपी, मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।