Burglars Steal Cash Jewelry and Livestock from Watchman s Home in Bhittaha Village चौकीदार के घर से जेवर, नगद व छोटे मवेशी ले गए चोर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBurglars Steal Cash Jewelry and Livestock from Watchman s Home in Bhittaha Village

चौकीदार के घर से जेवर, नगद व छोटे मवेशी ले गए चोर

पुपरी के भिट्ठा गांव में चौकीदार के घर में चोरों ने रात में ताला तोड़कर हजारों के जेवर, नगद और तीन बकरों की चोरी की। परिवार खाना खाकर सो रहा था। चोरों ने चाबी से गोदरेज खोला और फरार हो गए। चौकीदार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार के घर से जेवर, नगद व छोटे मवेशी ले गए चोर

पुपरी। पुपरी के भिट्ठा गांव में चौकीदार के घर में ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। नगद, जेवर के साथ ही छोटे मवेशी को अपने साथ ले गए। जबकि पीडित परिवार घर में खाना खाकर सो रहा था। पीड़ित रामदेव राय ने बताया कि घर मे गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों मूल्य का सोने चांदी का जेबर, नगद व बकरे की चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार रात्रि में मेन गेट पर ताला लगाकर चौकीदार के परिजन खाना खाकर घर में सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने मेन गेट में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और गोदरेज का चाभी ढूढ़कर खोल लिया।

चोरों ने सात तोला सोना का जेबर, लग्भग 80 हजार रुपए, कीमती कपड़े चोरी कर ली। घर की महिला का नींद टूटी तो घर में चोर को देखकर आवाज लगाई। तब तक चोरों ने चौकीदार का तीन बकरे को पकड़कर सड़क पर लगाकर रखें चार पहिया वाहन में लोड कर सभी चोर फरार हो गए। इस घटना को लेकर चौकीदार का पुत्र सत्यम कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।