indian army destroys terrorist launch pads and army posts from where drone attack was being जहां से ड्रोन अटैक कर रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने उड़ा दिए लॉन्च पैड; वीडियो, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsindian army destroys terrorist launch pads and army posts from where drone attack was being

जहां से ड्रोन अटैक कर रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने उड़ा दिए लॉन्च पैड; वीडियो

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए उन लॉन्च पैड्स को भी ध्वस्त कर दिया है जहां से भारत पर ड्रोनअटैक किए जा रहे थे। जम्मू से सटी सीमा के पास ही पाकिस्तान ने ये ठिकाने बना रखे थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
जहां से ड्रोन अटैक कर रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने उड़ा दिए लॉन्च पैड; वीडियो

भारतीय सेना ने जम्मू के पास एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह वही इलाका था जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत पर हमले किए जा रहे थे। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में वह लॉन्च साइट भी शामिल है जहां से आतंकी गतिविधियों के लिए ड्रोन भेजे जा रहे थे। इस ऑपरेशन को सटीक इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया।

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार रात भी 26 शहरों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई। हालांकि भारत के जबरदस्त डिफेंस सिस्टम के आगे ड्रोन और उसकी मिसाइलें पस्त हो गईं। हवा में भी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई जगहों पर रह-रहकर विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं।

बता दें कि पाकिस्तान की सेना और आतंकी मिलकर भारत पर वार करने की कोशिश करते हैं। पाकिस्तानी सेना की शह पर ही सीमा के पास में आतंकियों ने अपने लॉन्च पैड्स बना रखे हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए ना केवल आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया बल्कि जहां से एलओसी पर शेलिंग हो रही थी, उन पोस्ट को भी तबाह कर दिया।

भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर हवाई अड्डे सहित देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ताजा ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था। साथ ही उसने इस्लामाबाद पर हवाई हमलों के लिए अपने नागरिक विमानों को “ढाल” के रूप में इस्तेमाल करने और उनकी उड़ानों को खतरे में डालने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात कई शहरों को निशाना बनाया। इस बार उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक को निशाना बनाया गया। सरकार ने कहा कि इस्लामाबाद ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के अपने असफल प्रयास में लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर तुर्किए के 300 से 400 ड्रोन दागे।

सेना ने कहा, 'उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं।' उन्होंने बताया कि हवाई अड्डों और एयरबेस सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है। ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए।

ये भी पढ़ें:पाक ने राजौरी में एडिशनल DDC के घर को बनाया निशाना, अधिकारी की मौत
ये भी पढ़ें:युद्ध के मुहाने पर भारत-पाक? बड़ी मिसाइलें दागने लगे दोनों देश; JK में तेज धमाके

अधिकारियों ने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।" श्रीनगर में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस समेत कई प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों को शुक्रवार देर रात नाकाम कर दिया गया जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में धमाकों की आवाज़ सुनी गई।

यह कई सीमावर्ती जिलों के स्थानीय लोगों के लिए अंधेरे और भय की लगातार दूसरी रात थी, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से हवाई खतरों को देखते ही सायरन बजने लगे, जिनका सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से मुकाबला किया। श्रीनगर और जम्मू से लेकर पंजाब के कई जिलों और राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर तक, सीमावर्ती क्षेत्रों का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया और पब्लिक अनाउंसमेंट किया गया, जिनमें लोगों से एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा गया था।