If India stops attacks we are ready to back down from the war Pakistani foreign minister in fear भारत हमले रोक दे तो हम जंग से पीछे हटने को तैयार, खौफ में पाकिस्तानी विदेश मंत्री, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIf India stops attacks we are ready to back down from the war Pakistani foreign minister in fear

भारत हमले रोक दे तो हम जंग से पीछे हटने को तैयार, खौफ में पाकिस्तानी विदेश मंत्री

डार ने यह भी बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को भी दिया, जब रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात करने के दो घंटे बाद उन्हें कॉल किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
भारत हमले रोक दे तो हम जंग से पीछे हटने को तैयार, खौफ में पाकिस्तानी विदेश मंत्री

India-Pakistan Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को बयान दिया कि यदि भारत आगे कोई हमला नहीं करता है तो पाकिस्तान भी स्थिति को शांत करने पर विचार करेगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर भारत कोई नया हमला करता है, तो हमारा जवाब जरूर आएगा। डार ने पाकिस्तानी समाचार चैनल Geo News को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हमने जवाब दिया क्योंकि हमारा सब्र अब जवाब दे गया था। अगर भारत यहीं रुकता है, तो हम भी रुकने पर विचार कर सकते हैं।”

डार ने यह भी बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को भी दिया, जब रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात करने के दो घंटे बाद उन्हें कॉल किया।

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी।

डार की यह नरमी अमेरिका की उस अपील के बाद आई है जिसमें दोनों देशों से तनाव कम करने और सीधा संवाद बहाल करने की अपील की गई है।

पाक ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी: सरकार

इससे पहले भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखने के बीच भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेज रही है। इसी के साथ संघर्ष खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रही है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में उच्च गति की मिसाइल दागीं तथा श्रीनगर, अवंतीपुरा एवं उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया।

कुरैशी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी कार्रवाइयों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पंजाब स्थित वायुसेना अड्डे को निशाना बनाने के लिए रात एक बजकर 40 मिनट पर उच्च गति वाली मिसाइलें इस्तेमाल कीं।’’

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर भारत के सैन्य स्थलों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद और जेट विमानों का इस्तेमाल किया।