पाक से तनाव का असर; दिल्ली एयरपोर्ट पर 60 उड़ानें कैंसल, यात्रियों को सलाह
पाकिस्तान की गोलीबारी का असर दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाली उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार को कम से कम 60 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी और मिसाइल हमले का असर दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाली उड़ानों पर भी पड़ा है। एक सूत्र ने बताया कि शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाली कम से कम 60 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा उपाय भी बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।
गौरतलब है कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सूत्र ने बताया कि सुबह 5 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 घरेलू उड़ानों का टेकऑफ और 30 की लैंडिंग रद्द कर दी गई। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को विभिन्न एयरलाइनों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दी थीं।
बीते कुछ दिनों के दौरान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कई उड़ानें रद्द की गई हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन का जिम्मा संभाल रही डायल ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से निर्देशित परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
डायल ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षा जांच में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए जल्द पहुंचने की सलाह दी गई है। DIAL ने यात्रियों से कहा है कि वे सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। गौरतलब है कि श्रीनगर और अमृतसर समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कुल 32 एयरपोर्टों को 15 मई तक उड़ानें संचालन के लिए बंद कर दिया गया है।