National Lok Adalat Resolves Over 10 000 Cases in Madhubani 1003 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNational Lok Adalat Resolves Over 10 000 Cases in Madhubani

1003 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा

मधुबनी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। इसमें एक हजार तीन मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ और पक्षकारों के बीच तीन करोड़ 68 लाख से अधिक रुपयों पर समझौता हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 10 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
1003 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा

मधुबनी,विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट मधुबनी में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें एक हजार तीन मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा हुआ। पक्षकारों के बीच तीन करोड़ 68 लाख से अधिक रुपयों पर समझौता हुआ। कोर्ट में लंबित रिकार्ड 497 मामलों का निष्पादन हुआ। विभिन्न न्यायालयों में लंबित 423 आपराधिक मामले एवं 73 बिजली विभाग से जुड़े मुकदमों का समक्षौता के आधार पर निष्पादन किया गया। बैंक अधिकारियों एवं ग्राहकों के बीच आपसी सहमति से बैंक ऋण के 493 मामलों का निपटारा हुआ। टेलीफोन विभाग के 13 मामलों का निष्पादन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला जज अनामिका टी, एडीजे निशांत कुमार प्रियदर्शी, सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, प्राधिकार के सचिव एसीजेएम संदीप चैतन्य एवं सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर लोक अदालत की शुरुआत की। मौके पर एसडीजेएम सचिन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी पीके चौरसिया, दिवानंद झा, कोर्ट मैनेजर सरफराज आलम, सुशांत चक्रवर्ती, निशांत कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा, लायर्स एसोसिएशन के सचिव कन्हैया झा, रंजीत कुमार झा, अमित कुमार, प्रिय रंजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुकदमों की सुनवाई के लिए अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया गया था। लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। लोक अदालत में निपटाये गये 165 मामले, 59.51 लाख की वसूली: बेनीपट्टी। राष्ट्रीय लोक अदालत बेनीपट्टी में कुल 3111 मामले आये जिसमें से 165 का निपटारा करते हुए 59 लाख 51 हजार 450 रूपये की वसूल किया गया। जिनमें कोर्ट केस के 795 मामले में 93 का निपटारा करते हुए क्रिमिनल केस से 165632 रूपये, बैंक के 2101 मामले में 65 का डिस्पोजल करते हुए 8772818 लाख की वसूली, बीएसएनएल के 214 मामले में 6 का निपटारा करते हुए 8 हजार की वसूल किया गया वहीं मापतौल के एक मामले थे जिसका समझौता कर 5 हजार रूपये वसूल किया गया। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा सेवा मनीष राय की अध्यक्षता एवं मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी मो शोएब एवं न्यायिक दंडाधिकारी मनीष रंजन के देखरेख में मामले के निष्पादन दो पीठों का गठन कर सुनवाई किया गया। प्रथम पीठ में पीठासीन पदाधिकारी मो शोएब मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी एवं अधिवक्ता सदस्य प्रशांत कुमार ठाकुर एवं द्वितीय पीठ में पीठासीन अधिकारी मनीष रंजन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता सदस्य सतन जीवन कुमार झा के द्वारा सुनवाई की गयी। 34 वर्ष व 27 वर्ष पुराने मामलों का हुआ निष्पादन झंझारपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को तीन बेंच द्वारा 339 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। जिसमें 01 करोड़ 18 लाख 3539 रुपए की राशि पर समझौता हुई। सबसे अधिक 108 आपराधिक मामले का निष्पादन एसीजेएम विजय कुमार मिश्रा के बेंच एक में किया गया। यहां 34 वर्ष एवं 27 वर्ष पुराने आपराधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया। 34 वर्षों से दौड़ रहे परिवादी के चेहरे पर मामले के निष्पादन के बाद खुशी के आंसू दिख रहे थे। अपराध मामलों 2560 रिकॉर्ड में से 4000 पक्ष विपक्ष को वादी को नोटिस भेजा गया था। 184 आपराधिक वाद का निष्पादन हुआ। बेंच एक में 108, बेंच दो में 31 और बेंच 3 में 43 आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया। इसके लिए कुल 4,23,386 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें बिजली और वन विभाग व नापतोल शामिल है। दूसरी तरफ विभिन्न बैंकों से 3489 लोगों को नोटिस भेजा गया था। 152 मामला खत्म किया गया। 01 करोड़ 14 लाख 15,153 रुपये की राशि पर समझौता हुई। बीएसएनल से 218 लोगों को नोटिस भेजा गया था। जिसमें तीन लोग उपस्थित हुए। 5000 की राशि वसूल की गई। एडीजे प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रथम बेंच का नेतृत्व एसीजेएम विजय कुमार मिश्र ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।